मध्यप्रदेश बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी खबर, ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लोट चलें’ का टाइम टेबल हुआ जारी  

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बीते कुछ दिनों पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। वहीं इस बार प्रदेश का बोर्ड परिणाम बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा कई छात्रों की अलग-अलग विषयों में सप्लीमेंट्री लगी है पर छात्रों का साल बर्बाद ना हो इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चलें’ योजना का संचालन किया जा रहा है। 

वहीं प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी दो विषयों में फेल होने वाले छात्र इन दोनों योजनाओं में से किसी भी योजना में पंजीकरण करके सप्लीमेंट्री एग्जाम्स दे सकते हैं। बता दें मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। 

सप्लीमेंट्री एग्जाम्स का टाइम टेबल हुआ जारी 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में फेल होने वाले छात्रों ने रुक जाना नहीं और आ  लोट चले योजना के माध्यम से सप्लीमेंट्री एग्जाम देने के लिए पंजीकरण किया था। वहीं इन योजनाओं के अंतर्गत हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। 

इस तरह डाउनलोड करें सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल 

  •  सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  https://mpbse.nic.in  पर जाएं। 
  •  वेबसाइट की होम पेज पर टाइम टेबल लिंक सर्च का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  •  अब आपको एमपी 10th कंपार्टमेंट टाइम टेबल का लिंक मिलेगा उसको ओपन करें। 
  •  ओपन करने पर आपके सामने सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल आ जाएगा उसको PDF फॉर्मेट में अपने फोन में डाउनलोड कर लें।

इस दिन होंगी 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं  

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में फेल हुए छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 21 मई 2024 से लेकर 6 जून 2024 दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा।

वहीं बोर्ड कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 20 मई 2024 से लेकर 7 जून 2024 सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –   5 दिन पहले ही लाडली बहनों को मिली 12वीं किस्त की राशि, सीएम मोहन यादव ने महिलाओं को दी बधाई

Author

Leave a Comment

Your Website