मोहन यादव ने करोड़ों लाडली बहनों से कहा – साल पूरा होने पर भी बंद नहीं होगी लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश में पिछले साल विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना को प्रदेश में चलते एक साल पूरा होने को है ऐसे में लगातार विपक्ष यह तरकीबें लगा रहा है कि आखिर किस प्रकार इस योजना को बंद किया जाए और करोड़ों लाडली बहनों को मोहन सरकार और भाजपा के विरुद्ध किया जाए। 

मध्य प्रदेश में लंबे समय से संचालित ‘लाडली बहना योजना बंद होगी’ लगातार लग रही इस तरह की अटकलें पर CM डॉ मोहन यादव ने करारा जवाब देकर सबके मुंह पर ताला लगा दिया है। मोहन यादव ने विपक्ष को करारा जवाब और लाभार्थी महिलाओं को दिलासा देते हुए घोषणा की है कि प्रदेश से लाडली बहना योजना को कभी बंद नहीं किया जाएगा विपक्ष के पेट में दर्द होता है तो होता रहे हम लाभ पहुंचाते रहेंगे। 

लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी 

मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी जिसके बाद प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के समय से ही कई कांग्रेसी नेता लाडली बहना योजना को बंद करवाने और प्रदेश सरकार पर कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं वह लगातार यह भ्रम फैला रहे हैं। 

लाडली बहना योजना को CM डॉ मोहन यादव अपना मतलब निकालने के बाद बंद कर देंगे पर CM डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस के प्रतिनिधियों की इन अटकलों को बर्खास्त करते हुए कहा कि “तुम कहते रहो हम देते रहेंगे” इसके साथ उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने अपने सालों साल के कार्यकाल में तो जनता के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया हम कर रहे हैं तो उनके पेट में दर्द हो रहा है उन्हें समस्या होती है तो होती रहे हम निरंतर लाभ पहुंचाते रहेंगे”। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश सरकार को 24 करोड़ रुपये का चूना, देखें ड्रेनेज लाइन भ्रष्टाचार का पूरा मामला

कांग्रेसी नेताओं को प्रभावित कर रही भाजपा की नीतियां 

सीएम डॉ मोहन यादव प्रदेश में अनेकों योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचा रहे हैं। CM डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बदलावों को सराहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में सुशासन का यज्ञ चल रहा है हमारी सरकार सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर है।  

मोदी सरकार की इन नीतियों से केवल प्रदेश और देश की जनता ही नहीं बल्कि कांग्रेसी नेता भी प्रभावित हो रहे हैं और कई कांग्रेसी नेता मोदी सरकार के कार्यों व नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हो रहे हैं। 

लाडली बहनों को मिले ₹14000  

लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को निरंतर सहायता राशि का लाभ प्राप्त हो रहा है। वहीं महिलाओं को 12वीं किस्त प्राप्त होने पर अब तक  कुल 14000 रुपए की बड़ी रकम का लाभ प्राप्त होगा। वहीं महिलाओं को निरंतर इस योजना का लाभ पहुंचाते हुए CM डॉ मोहन यादव द्वारा प्रतिमाह 1596 करोड रुपए की राशि महिलाओं के बैंक अकाउंट में आतंरित की जाती है। 

इसे भी पढ़ें –   4 मई को जारी होगी लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त, सीएम मोहन यादव ने जारी किए निर्देश

Author

Leave a Comment

Your Website