Mahtari Vandana Yojana: आज महिलाओं के खाते में आएंगे 1 हजार रुपये, बैंक DBT खाता रखें तैयार

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त बहुत जल्द ही महिलाओं को मिलने वाली है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बताया है कि महिलाओं के बैंक खाते में बहुत जल्द ही योजना की किस्त आएगी। और यह पैसा बैंक डीबीटी (DBT) के माध्यम से दिया जाएगा।

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को आई थी और अभी प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि अब बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ में महिलाओं को योजना की किस्त जल्द से जल्द दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया है कि महिलाओं से जो हमने वादा किया था कि उन्हें हम सालाना 12000 रुपए देंगे। और हर महीने एक 1000 रुपए उनके बैंक खाते में डालेंगे तो अब हम इस वादे को पूरा करने जा रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री के अनुसार डीबीटी के माध्यम से आज 3 अप्रैल को 70 लाख से अधिक महिलाओं को योजना की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। महतारी वंदन योजना के तहत 3 अप्रैल को दूसरी किस्त जारी होने की घोषणा की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने यह बताया है कि महतारिया को उनकी राशि मिलेगी। आचार संहिता के बाद वंचित महिलाओं को फिर से आवेदन का मौका दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना विवाद में है।

दूसरी किस्त को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री का आदेश

महतारी वंदन योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री का कहना है कि आचार संहिता के कारण दूसरी किस्त में समस्या हो रही है लेकिन हम महिलाओं से किया वादा पूरा करेंगे। और आगे कहा गया कि महतारिया को उनकी राशि जल्द मिलेगी। और जो महिलाएं पात्र नहीं है उन्हें आचार संहिता के बाद एक बार फिर आवेदन का मौका दिया जाएगा।

महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अपनी राय रखी और 3 अप्रैल को दूसरी किस्त जारी करने का एलान किया गया लेकिन दूसरी किस्त आज जारी होगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है और अब तक किसी भी तरह की तैयारी दूसरी किस्त जारी करने के लिए नहीं की गई है। हलाकि विशेषज्ञों का कहना है कि 10 अप्रैल तक महतारी वंदन योजना की राशि जारी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें – PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2-2 हजार रुपये, आपके खाते में आएंगे या नहीं ऐसे करें चेक

आचार संहिता के बाद वंचित महिलाओं को फिर से आवेदन का मौका

प्रदेश सरकार का कहना है कि महतारी वंदन योजना से जितनी भी महिलाएं वंचित रह गई हैं। अब उन सभी को आचार संहिता के बाद फिर से आवेदन का मौका दिया जाएगा। ताकि गरीब परिवार की महिलाएं भी योजना भरपूर लाभ ले सकें। महतारी वंदन योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जो कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। जिनके पास बीपीएल कार्ड है, ऐसी महिलाएं जो तलाकशुदा हैं, जो विधवा है, इस प्रकार के सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश में महिलाएं योजना के लिए इच्छुक हैं और किसी कारण से योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई हैं और कहीं ना कहीं योजना के लिए पात्र हैं। तो ऐसी सभी महिलाओं को फिर से आवेदन का मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – RTE Yojana 2024: मध्य प्रदेश सरकार प्राइवेट स्कूलों में देगी नि:शुल्क प्रवेश, आप भी उठायें इस सरकारी योजना का लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website