लोकसभा चुनाव से पूर्व देश और प्रदेश को लगातार एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश में देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया था, वहीं अब प्रदेश कि पर्यटन सुविधा को अधिक बेहतर बनाने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा देश की पहली एयर टैक्सी का शुभारंभ किया जाएगा।
देश की पहली एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ मध्य प्रदेश में पर्यटन सेवा को बेहतर बनाने और प्रदेश के अंदर धार्मिक पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। वहीं इस आधुनिक सेवा का शुभारंभ राजधानी भोपाल के स्टेट हैंगर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। बता दें मध्य प्रदेश में इस एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ पीपीपी मोड में किया जा रहा है जिसका नाम पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा रखा गया है।
न्यूनतम किराया होगा 3 हज़ार रूपये
मोहन यादव सरकार द्वारा आरंभ की जा रही देश की पहली एयर टैक्सी सेवा म श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का न्यूनतम कराया ₹3000 होने वाला है हालांकि यह फिक्स किराया नहीं होगा दूरी के हिसाब से किराया आगे तय किया जाएगा। एयर टैक्सी सेवा को फ्लाईओला कंपनी की तीन एयरक्राफ्ट के जरिए चालू करने की तैयारी की गई है जिसमें दो 8-8 सीटर विमान और एक 6 सीटर विमान शामिल है।
इन शहरों को जोड़ा जाएगा हवाई सेवा से
प्रदेश की पहली एयर टैक्सी का शुभारंभ पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेश के अंदर धार्मिक पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए किया गया है इसके लिए फ्लाईओला कंपनी ने अपना रुट प्लान भी तैयार कर लिया है। शुरुआत में यह हवाई सेवा राजधानी भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और पचमढ़ी के धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ेगी और घंटे के सहर को सिर्फ कुछ ही मिनट का कर देगी। हालांकि आने वाले समय में इस एयर टैक्सी के दायरे को पर्यटकों की मांगों के अनुसार और बढ़ाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – लोक सेवा विभाग ने जारी किया संविदा नियुक्ति एवं प्रतिनियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
मोहन यादव करेंगे बुकिंग करने वाले ऐप को लॉन्च
वहीं इस एयर टैक्सी का लाभ पर्यटक अपने शेड्यूल के हिसाब से भी उठा सकेंगे, इसके लिए कंपनी ने एयर टैक्सी की बुकिंग के लिए एप की सुविधा भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है जिसको मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही लॉन्च किया जाएगा। एयर टैक्सी बुकिंग करने वाले ऐप पर अपने रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट तक, उसका किराया, बुकिंग और टाइमिंग आदि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी।