मध्य प्रदेश में जल्द ही संविदा नियुक्ति एवं प्रतिनियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को नौकरी का अवसर प्राप्त होने वाला है दरअसल मध्य प्रदेश शासन सेवा लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य लोक सेवा अभिकरण के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी जिनमें विभाग द्वारा कुछ पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी तो वहीं कुछ पदों पर शासकीय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। विभाग द्वारा जारी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से आरंभ की जाएगी उसकी जानकारी आगे इस आर्टिकल में बताई गई है। तो भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक संविदा नियुक्ति एवं शासकीय प्रतिनियुक्ति के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिनमें से नीचे दिए गए पदों पर अभ्यर्थियों की योग्यता अनुसार नियुक्ति की जाएगी।
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सिस्टम एनालिस्ट
- टेक्निकल एडवाइजर
- कार्यालय सहायक
- मैनेजर टेक्नोलॉजी
- मैनेजर कोऑर्डिनेशन
- सहायक संचालक (सीएम हेल्पलाइन)
कुल पद संख्या
मध्य प्रदेश शासन लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी जिनमें कुल पद संख्या 20 रहेगी।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के मजदूरों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से मिलेगी ज्यादा मजदूरी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च 2024 से आरंभ की जाएगी जो की 31 मार्च 2024 को शाम 5:00 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 31 मार्च तक का अंतिम समय होगा आवेदन करने के लिए निर्धारित समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं 15 मार्च को विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।
विभाग द्वारा संविदा नियुक्ति एवं प्रतिनियुक्ति की जाएगी
मध्य प्रदेश शासन लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। वही निर्धारित पदों में से चयनित अभ्यार्थियों कि कुछ पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी तो कुछ पदों पर शासकीय प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – मोहन कैबिनेट की अंतिम बैठक का हुआ समापन, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी लेकिन कर्मचारी अभी भी निराश