मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में मजदूरों के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें अलग अलग दर मजदूरों से के लिए दिखाई गई थी। और अब 1 अप्रैल से समस्त औद्योगिक एवं असंगठित श्रमिकों को बढ़े हुए 25 प्रतिशत अधिक मजदूरी का लाभ मिलेगा।
श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लिया फैसला
मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने राज्य के मजदूरों से हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है और फैसले के अनुसार 1 अप्रैल 2024 आज से ठीक 17 दिन बाद से समस्त औद्योगिक एवं असंगठित श्रमिकों को 25% अधिक मजदूरी का लाभ मिलने लगेगा। श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने श्रमिकों से संरक्षण एवं कल्याण की दिशा में यह ऐतिहासिक फैसला लिया है जिससे मज़दूर वर्ग को राहत मिलने वाली है।
पहलाद पटेल जी की अध्यक्षता में श्रमिकों के वेज रिवीजन किया गया और बच्चों को देखते हुए सैनिकों के कल्याण की दिशा में निर्णय लिया गया है वर्ष 2014 के बाद से यह पहली बार मजदूरों का रिजर्वेशन हुआ और मजदूरों के ट्रेंड-अनट्रेंड मेहनताने में 1 अप्रैल से बढ़ोत्तरी करने का फ़ैसला लिया गया।
श्रम मंत्री पहलाद पटेल ने कहीं यह बात
श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने मजदूर की मेहनताने में बढ़ोतरी करने के साथ यह बात कही कि श्रमिकों की जिंदगी में व्यापक बदलाव लाना चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य के क्रम में श्रमिकों के हित में फैसला लेकर पहल की गई है।
यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव ने मकान बनाने और नक्शा स्वीकृत कराने को लेकर बदले नियम, सिर्फ 2 मिनट की प्रक्रिया
मोहन कैबिनेट की बैठक में श्रमिकों के लिए फैसले
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में 10 मार्च को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी जिसमें श्रमिकों के वेतन मान को लेकर अहम फैसला लिया गया था जिसका लाभ आगामी 1 अप्रैल 2024 से श्रमिकों को मिलेगा। मोहन कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले अनुसार श्रमिकों को 9 हज़ार रुपए से लेकर 12,446 रुपए तक का लाभ मिलने वाला है।
मोहन कैबिनेट की बैठक अनुसार अकुशल मजदूरों को 11450 रुपए, अर्ध कुशल मजदूरों को 12,446 रुपए, खेतिहर मजदूरों को 9160 रुपए और कभी कभी मजदूरी करने वाले मजदूरों को संबल योजना के तहत जोड़ कर लाभान्वित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – MPUDC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश शहरी विकास कंपनी लिमिटेड में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन