मध्य प्रदेश सरकार 10वीं-12वीं के छात्राओं को दे रही है लैपटॉप, जल्द चेक करें आपको मिलेगा या नहीं

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा पिछले कई सालों से 10 वी एवं 12 वी के मेधावी छात्रों को अच्छे अंक लाने पर फ्री लैपटॉप प्रदान कर रहीं हैं इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई थी। फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्रों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं, और अब‌ प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा इस योजना का लाभ प्रदेश के मेधावी छात्रों को दिया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 25000 रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान की जाएगी, जिससे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में सुविधा मिलेगी।

75% से अधिक अंक वाले छात्रों को मिलेगा लैपटॉप

मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को सरकार द्वारा 12वी में जनरल केटेगरी के छात्रों को 85% एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किया जाता है पिछले वर्ष पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 20 जुलाई को एक समारोह कार्यक्रम के दौरान योग्यता छात्रों को लैपटॉप वितरण किया था इस साल मध्यप्रदेश के वर्तमान सीएम यादव जी द्वारा मेधावी छात्रों को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

इस योजन के तहत मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा।

मेधावी छात्रों को मिलेगा ई- स्कूटी योजना

इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को ई- स्कूटी योजना के तहत 12वी में अच्छे अंक लाने पर बालिकाओं ई- स्कूटी प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के साथ बेटों को भी अब फ्री में स्‍कूटी देने की घोषणा की गई है। इस योजना में फ्री में मध्यप्रदेश के छात्र- छात्रों को ई-स्‍कूटी दी जाएगी।

ई-स्कूटी योजना के तहत मध्यप्रदेश में इस वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा। पहले केवल प्रदेश की बालिकाओं को ही इस योजना के तहत स्‍कूटी प्रदान करने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब प्रदेश के 12वीं में अच्छे अंको से उत्‍तीर्ण होने वाले छात्रों को भी ई-स्‍कूटी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahne Yojana: लाडली बहना योजना में आया नया मोड़, हटाए गए इन महिलाओं के नाम अब नहीं मिलेगा लाभ

केवल इन स्टूडेंट्स को मिलेगा योजना का लाभ

  • मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना एवं ई-स्कूटी योजना लाभ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मेधावी छात्र- छात्राएं उठा सकते है।
  • इस योजन के तहत मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 75%अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • सूत्रों की माने तो 12वीं की परीक्षा में 85% या उससे ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्रों को ई- स्कूटी इनाम के तोर पर दी जाएगी।
  • इन योजनाओं से मध्यप्रदेश के सभी छात्र- छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा ।
  • आथिर्क तंगी के कारण जो स्टूडेंट लैपटॉप नहीं खरीद सकते हैं इस योजना के माध्यम से वो लैपटॉप खरीद पाएंगे और जिससे उन्हें ऑनलाइन करने में मदद मिलेगी।
  • इन योजना के तहत आर्थिक सहायता के साथ-साथ छात्रों को प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – पीएम मुद्रा योजना लोन योजना में बड़ा बदलाव, बिना किसी के गारंटी के सरकार दे रही है 20 लाख रुपये तक का सरकारी लोन

Author

Leave a Comment

Your Website