मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना के अंतर्गत, प्रति माह 10 तारीख को ₹1250 की राशि महिलाओं के खाते में डाल दी जाती है। हालांकि, इस बार 5 अप्रैल को, यानी 5 दिन पहले ही मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक ही क्लिक के माध्यम से राज्य भर में लगभग 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त का भुगतान सुनिश्चित किया था, लेकिन इस योजना के तहत 12वीं क़िस्त जारी करने से पहले महिलाओं के नाम लिस्ट से हटाए जा रहे हैं इसका पूरा कारण आपको आगे इस लेख के माध्यम से बताया गया है।
प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को दिया जा रहा है लाभ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की लगभग 1.29 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए योजना के अन्तर्गत 1250 रुपये की राशि दे रही है यह राशि प्रत्येक महीने के 10 तारीख को महिलाओं के खाते में भेज दिया जाता है अब तक कुल मिलाकर 11 किस्त महिलाओं को प्राप्त हो चुकी है।
इन महिलाओं के नाम लिस्ट से हटाया जा रहा है
लाडली बहना योजना का लाभ प्रदेश की 21 से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं को दिया जा रहा है लेकिन जिन महिलाओं की उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है उनका नाम पात्रता सूची से हटाया जा रहा है इसका मुख्य कारण पात्रता के लिए जो शर्तें है उन्हें पूरा करना है हालांकि जिन महिलाओं की उम्र अभी 60 साल से ऊपर नहीं हुई है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है उन्हें 2024 में 12वी किस्त का लाभ दिया जाएगा।
आज ही आपना लिस्ट में चेक करें
यदि आप भी लाडली बहना योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं और आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है तो आप लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर जाना होगा और अपने समग्र आईडी एवं मोबाईल नंबर डाल कर लॉगिन करें।। यहाँ पर आपको आपके आवेदन एवं भुगतान का स्टेटस प्राप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – PM Aawas Yojana: पीएम आवास योजना की नई सूची जारी, सूची में शामिल परिवारों की चमकी किस्मत
आपकी उम्र भी 60 वर्षों से ऊपर हो गई है तो आपको भी लाडली बहन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करना है और वहां पर अपने समग्र आईडी और मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है जहां पर आपको आपके आवेदन का और भुगतान का स्टेटस मिल जाता है।
जल्द ही जारी होगी लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त
आपको बता दे कि लाडली बहना योजना के तहत हर महीने की 10 तरीख को 1250 रुपये की राशि महिलाओं के खाते में डाल दिया जाता हैं लेकिन कुछ कारणों से तय समय के पहले ही महिलाओं को योजना की राशि प्रदान की जा रही है अभी हाल ही में 5 अप्रैल को 1250 रुपये की 11वी किस्त का भुगतान किया गया है इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार द्वारा मई में दी जाने वाली 12वी किस्त तय समय से पहले ही जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें – निर्वाचन आयोग ने किया मतदान की प्रक्रिया में बदलाव, देखिये प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव