उत्तर प्रदेश वासियों को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है क्योंकि जल्द ही प्रदेश के 500 गाँवों में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। प्रदेश के 500 गाँवों की जमीन से होकर गुजरने वाली इस वाराणसी वाया लालगंज आजमगढ़- गोरखपुर नई रेल लाइन के बिछने से प्रदेश वासियों को काफी हद तक लाभ पहुंचेगा। बता दें इस नई रेल लाइन के बिछने को लेकर प्रदेशवासी लंबे समय से उम्मीदें लगाए बैठे थे जिस पर अब कार्य प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश रेलवे द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक वाराणसी से आजमगढ़ के बीच बिछाई जाने वाली इस 89 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को 500 गांव की जमीन के बीच से होकर निकालने का लक्ष्य 2047 तक का तय किया गया है। इस रेल लाइन के बनने से आजमगढ़ में न केवल यात्रा की सुविधा बेहतर होगी बल्कि उद्योग, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में भी अधिक सुधार आएगा।
4 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगी नई रेलवे लाइन
उत्तर प्रदेश रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 500 गांव की जमीन से होकर गुजरने वाली इस वाराणसी वाया लालगंज आजमगढ़- गोरखपुर रेलवे लाइन के निर्माण के लिए कुल 4 करोड़ 89 लाख 80 हजार की लागत का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। वहीं इस रेलवे लाइन की आवश्यकता प्रदेश वासियों को वर्षों से थी। वर्ष 1956 में सांसद कालिका सिंह द्वारा वाराणसी तक के लिए नया रेलवे ट्रैक बिछाने की पहल करते हुए सर्वे किया गया था पर दुर्भाग्य से यह कार्य पूरा ना हो सका था जिसके बाद से ही प्रदेश वासियों को इस नए रेलवे ट्रैक के बनने की आस थी।
किराया होगा प्रति व्यक्ति 65 रुपए
वाराणसी वाया लालगंज आजमगढ़- गोरखपुर रेलवे लाइन को बनाने की संपूर्ण तैयारियां उत्तर प्रदेश रेलवे द्वारा पूरी की जा चुकी है इसके साथ ही रेलवे स्टेशन का फाइनल लोकेशन का सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। इस नई रेलवे लाइन के बनने से वाराणसी से आजमगढ़ के बीच की दूरी घटकर 95 किलोमीटर हो जाएगी जिसमें प्रति व्यक्ति के लिए मात्र ₹65 किराया निर्धारित किया जाएगा।
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को होगा फायदा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में वाराणसी से आजमगढ़ के बीच बनाई जा रही इस रेलवे लाइन से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा जिसमें आजमगढ़ के लिए एक नया अध्याय आरंभ होगा। आजमगढ़ क्षेत्र में यात्रा की सुविधा तो बेहतर होगी ही साथ ही यहां के उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक और पुरातत्विक सहित धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को भी अधिक लाभ पहुंचेगा।
इसे भी पढ़ें – युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती 2018 के 5935 रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी