केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है ऐसी योजना के तहत आवेदन विभिन्न प्रकार से किया जा रहे हैं। वहीं डाकघर में भी पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं।
वर्तमान में डाक विभाग के जरिए जिले के कुल 2500 लोगों द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन जमा किए जा चुके हैं। वहीं डाक विभाग की तरफ से इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक लोगों को डाकिया बुलावे की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है यानी की इच्छुक आवेदक यदि किसी कारण से डाकघर जाकर आवेदन नहीं कर सकते हैं तो वह डाकिए को अपने घर बुलाकर भी आवेदन करवा सकते हैं।
डाकघरों ने चलाया पीएम सूर्य घर में रजिस्ट्रेशन का अभियान
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने और देशवासियों को लंबे-लंबे बिजली के बिलों से छुटकारा दिलाने के लिए डाक विभागों के डाकियों द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत डाकघर में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अब नहीं होना पड़ेगा बिजली पर निर्भर
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के हर काम बिजली पर निर्भर हो गए हैं ऐसे में बिजली की जरूरत और उपयोगिता दोनों ही बहुत अधिक बढ़ गई है जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं के बिल भी बहुत लंबे-लंबे आ रहे हैं। बावजूद इसके लोग बिजली पर निर्भर हैं, पर यह निर्भरता निरंतर ना चले इसके लिए डाक विभाग द्वारा पीएम मुफ्त सूर्य घर योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने पर लाभार्थियों को सोलर पैनल और बैटरी अनुदान पर दिया जाएगा और घर के सभी उपकरणों को सोलर पैनल से जोड़कर बिजली को बचाया जा सकेगा जिससे लोगों की बिजली के प्रति निर्भरता कम होगी।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहनों के नाम हुए 60% वेयरहाउस, यहीं रखे जायेंगे पुराने और नए गेहूं के स्टॉक, आदेश हुआ जारी
रजिस्ट्रेशन के लिए लगेंगे कैंप
यदि कोई गांव या दूरदराज के क्षेत्र के लोग एक साथ होकर सोलर पैनल लगवाने के लिए डाक अधीक्षक को सूचित करते हैं तो वहां डाकिए को भेजा जाएगा कैंप लगाने के लिए। इन कैंपों में इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन का काम सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जा रहा है।