MP News: लाडली बहनों के नाम हुए 60% वेयरहाउस, यहीं रखे जायेंगे पुराने और नए गेहूं के स्टॉक, आदेश हुआ जारी 

मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग विभाग की तरफ से हाल ही में बड़ा आदेश जारी किया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन विभाग की ओर से पहले एक आदेश जारी किया गया था जिसमें बदलाव करते हुए विभाग की तरफ से दूसरा नया आदेश जारी किया गया है। इस नए आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सभी वेयरहाउस में पुराने गेहूं का स्टॉक होने के बावजूद यदि गोदाम में खाली जगह है तो उसमें सरकारी गेहूं का स्टॉक रखा जाएगा। 

बीते दिन 18 मार्च सोमवार को मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की मुख्य सचिव वीरा राणा के साथ बैठक हुई। मुख्य सचिव के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए जिसके साथ ही पुराने आदेश को बदलते हुए नया आदेश जारी किया गया। जारी आदेश के तहत प्रदेश के कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में संचालित उपार्जन नीति के मुताबिक संयुक्त भागीदारी योजना में अनुबंध निजी गोदाम में गेहूं को रखा जाएगा खास करके उन गोदाम में जहां साल भर से गेहूं का भंडारन नहीं हुआ या जहां पर जगह खाली पड़ी है। 

लाडली बहनों को मिलेगा लाभ  

मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा जारी आदेश का लाभ प्रदेश की आनेको लाडली बहनों को मिलेगा क्योंकि राज्य के लगभग 60 फ़ीसदी वेयरहाउस प्रदेश की महिलाओं यानी की लाडली बहनों के नाम पर चल रहे हैं जिनमें नए आदेश के अनुसार सरकारी गेहूं का स्टॉक रखा जाएगा जिससे सीधे तौर पर लाडली बहनों को मुनाफा पहुंचेगा। 

इसे भी पढ़ें –  मोहन यादव ने की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, कहा शिवराज ने मुझे खुद सौंपी CM की कुर्सी

वेयरहाउस में होगा सरकारी गेहूं का स्टॉक 

मध्य प्रदेश के एमडी रविंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा जारी आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश का कोई भी वेयरहाउस जिसमें पिछले वर्ष गेहूं का स्टॉक किया गया था और अब वह मौजूदा स्थिति में 100% खाली पड़ा है तो उस खाली जगह को उपयोग में लेते हुए उसमें सरकारी गेहूं का स्टॉक रखा जाएगा और यदि गोदाम में पहले से पुराने गेहूं का स्टॉक भी है और उसके बावजूद उसमें जगह खाली है तो उसमें नए गेहूं का स्टॉक रखकर दोनों गेहूं के स्टॉक के स्थान पर मार्किंग कर दी जाएगी। 

स्टॉक रखने के लिए होगी 6 कैटेगरी  

वेयरहाउस में गेहूं का स्टॉक करने की स्थिति में किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली हैं। बता दें प्राथमिकता के आधार पर वेयरहाउस में गेहूं का स्टॉक रखा जाएगा जिसमें प्रदेश के स्टील सायलो सरकारी वेयरहाउस का स्टॉक रखा जाएगा उसके बाद अन्य निजी वेयरहाउस का। वहीं स्टॉक किस स्थिति में रखा जाएगा इसके लिए विभाग ने  6 कैटेगरी बनाई गई है जिसके अनुसार ही गेहूं का स्टॉक रखा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  सरकारी कर्मचारियों के लिए होली का तोहफा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि के साथ एरियर का भी होगा भुगतान

Author

Leave a Comment

Your Website