केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं जिसके लिए विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, इस योजना के अंतर्गत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से पहला बच्चा होने पर ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है बच्चे को जन्म से पहले और बाद में पोषित आहार उपलब्ध कराने के लिए।
वहीं सरकार की तरफ से 2 बच्चे होने पर महिलाओं को 11000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो की पहला बच्चा होने पर ₹6000 और दूसरा बच्चा होने पर ₹5000 की होती है ताकि वह बच्चा होने से पहले और बाद में उसकी देखभाल कर सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन सी महिलाएं पात्र होंगी और इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी इसके बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।
यह महिलाएं होंगी आवेदन की पात्र
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए।
- महिला यदि सरकारी या निजी कर्मचारी है तो वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- यदि कोई महिला पहले से किसी मातृक योजना के तहत लाभ उठा चुकी है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका इस योजना का लाभ लेने की पात्र हैं।
योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदक महिला और उसके पति का आधार कार्ड, महिला की बैंक पासबुक, LMP तारीख, MSP तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट फोटो।
इसे भी पढ़ें – MP Jal Vibhag Bharti 2024: मध्य प्रदेश जल विभाग में निकली बंफर भर्ती, ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के ऑफिसियल वेबसाइट pmmvy.wcd.gov.in पर जाना है। होमपेज पर जाने के बाद आपको सिटीजन लोगिन का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करना है। अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजते हुए अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है जिससे आपको पीएम मातृ वंदना योजना का आवेदन फार्म प्राप्त होगा। इस आवेदन फॉर्म में आप पूछे गए जानकारी को सही सही भरना है।
आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद उसमें अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद आपका फॉर्म सत्यापित होने पर आपके अकाउंट में सहायता राशि ट्रांसफर हो जाएगी।
इसी तरह यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन फार्म ले लेना है उसके बाद फॉर्म भर कर आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में ही जमा कर दें और वाहन से रशीद ले लेवें उसके बाद वहां से आपका आवेदन फॉर्म आगे रिक्वेस्ट के लिए भेज दिया जायगा।
केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश इसी तरह अपने प्रदेश और देश की जनता के लिए लगातार योजना लेकर आते रहते हैं जिससे गरीबी रेखा में आने वाले आम नागरिकों बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जीवन स्तर सुधर सके और उन्हें आगे बढ़ने का सरकार के द्वारा सहारा मिल जाय।
इसे भी पढ़ें – नई सरकारी योजना: मध्यप्रदेश में बच्चों के लिए शुरू हुई बाल आशीर्वाद योजना, हर महीने मिलेंगे 4000 रुपए