भारत सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं इस योजना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं एवं पुरुषों को 100 दिनों की अवधि का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। मनरेगा योजना के तहत महिलाओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाती है। वर्तमान में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त करके आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं।
मनरेगा के तहत महिलाओं को रोजगार तो बराबर प्राप्त होता है पर उनकी समस्या गर्मियों के मौसम में अधिक बढ़ जाती है क्योंकि गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ने पर मौसम बहुत गर्म हो जाता है जिस वजह से रोजगार कम हो जाता है। इन दिनों महिलाओं के पास अपना गुजारा करने के लिए आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं होता और तब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
इस मुश्किल समय में महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) ने एक बेहतरीन पॉलिसी निकाली है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।
AIC देगी महिलाओं को ₹4000 की आर्थिक सहायता
महिलाओं को गर्मियों के मौसम में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) ने गृह लक्ष्मी आय सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस गृह लक्ष्मी आय सुरक्षा योजना के तहत मनरेगा में काम करने वाली श्रमिक महिलाओं को 4000 रूपये की आर्थिक सहायता मिलती है। हालांकि इसके लिए श्रमिक महिलाओं को 200 रूपये का प्रीमियम जमा करना रहता है जिसके बाद उन्हें 4000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इन सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि महिलाओं को इस योजना के तहत बीमा कवर का फायदा केवल 16 मार्च 2024 से लेकर 15 जून 2024 तक की अवधि में ही प्रदान किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
जैसा कि हमने बताया भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) द्वारा मनरेगा की श्रमिक महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई है। तो इसमें आवेदन करने के लिए महिला के पास मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है, इसके साथ ही उनके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज भी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – कर्मचारियों के बाद पेंशन भोगियों की चमकी किस्मत, सरकार ने सभी पेंशनरों को CG से DR की दी मंजूरी
इस तरह करें योजना में आवेदन
भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) द्वारा आरंभ की गई ग्रह लक्ष्मी आय सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए श्रमिक महिलाओं को AIC कंपनी के कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा, वह चाहे तो कंपनी के बीमा एजेंट के माध्यम से भी इस पॉलिसी को करवा सकती हैं। इसके साथ ही आप इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट https://www.aicofindia.com/AICHindi/Pages/default.aspx पर जाकर भी चेक कर सकती हैं।