जितने भी लोग प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं। उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात सामने निकलकर आई है। अब वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर धारकों को 300 रुपये की छूट दी जा रही है। यह छूट 1 अप्रैल 2024 से लागू की जाएगी।
एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए नई अपडेट
जितने भी लोग प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। अब उनके लिए सरकार के द्वारा एक नया नियम जारी कर दिया गया है। इस नियम के अनुसार पहले सब्सिडी में छूट 31 मार्च 2024 तक दी गई थी। हाल ही में अभी केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी में छूट के लिए मंजूरी दे दी गई है। अब 31 मार्च 2025 तक इस सब्सिडी को बढ़ा दिया गया है। और इस वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल 2024 को यह नियम फिर से लागू कर दिया जाएगा। जिसके द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर धारकों को फिर से 300 की सब्सिडी निरंतर मिलती रहेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को सबसे पहले 2016 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को लाभान्वित किया गया था। ऐसी महिलाएं जो की बीपीएल कार्ड धारक परिवार से आती हैं। या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हैं। उन महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई। ताकि गरीब परिवार की महिलाओं को भी चूल्हे में खाना पकाने से मुक्ति दी जा सकें।
कई महिलाओं को बीमारियां हो जाती हैं। इसलिए गरीब परिवार की महिलाएं भी एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करके घर में खाना बना सके। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को शुरू किया गया। इससे करोड़ों परिवार को लाभ मिल रहा है। इसी के चलते अब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी को फिर से बढ़ा दिया है। ताकि लोगों को सब्सिडी का लाभ निरंतर मिलता रहे।
यह भी पढ़ें – पीएम किसान योजना के किसान 31 मार्च तक जरूर करवा लें यह काम, किसानों की आय में वृद्धि करेगी सरकार
सामान्य उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर में 100 रुपये की कटौती
सरकार के द्वारा एलपीजी की कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी गई है। यह 100 रुपये की कटौती सामान्य उपभोक्ताओं के लिए की गई है। देशभर में जितने भी उपभोक्ता सामान्य रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं। उनके लिए सरकार ने राहत दी है। जिसकी वजह से गरीब परिवार के लोगों को अब एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाने में राहत मिलेगी। और इस प्रकार अब जिन लोगों को गैस सिलेंडर भरवाने में परेशानी होती थी, उनके लिए अब यह बहुत अच्छी खबर है।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश यात्रियों को मिली बड़ी राहत, गर्मियों के लिए चलेंगे एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, देखें सभी चलने की टाइमिंग