पीएम किसान योजना के किसान 31 मार्च तक जरूर करवा लें यह काम, किसानों की आय में वृद्धि करेगी सरकार

पीएम किसान योजना: केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को सहायता राशि उपलब्ध कराकर लाभ पहुंचाया जाता है। वहीं इस योजना के पात्र हितग्राही किसानों को सालाना ₹6000 की सहायता राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए की उपलब्ध कराई जाती है किसानों की आय में वृद्धि करके खेती-बाड़ी में पड़ने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही किसानों के लिए आज हम एक बड़ी खबर लेकर आए हैं। दरअसल हितग्राही किसानों को जानकारी देते हुए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही किसान आगामी 31 मार्च तक ई-केवाईसी का काम जरूर करवा लें वरना इसके बाद उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है यहां तक कि वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के लाभ से भी वंचित रह सकते हैं। 

किसान 31 मार्च तक जरूर कराएं ईकेवाईसी 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राही किसानों को अगली किस्त का लाभ तभी उपलब्ध होगा जब वह अपनी ई-केवाईसी करवा लेंगे, इसलिए किसानों को यह सलाह दी जाती है कि वह इसी माह 31 मार्च तक अपनी ई केवाईसी जरूर करवाना है वरना 1 अप्रैल से नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के कारण नियमों में भारी बदलाव हो सकते हैं साथ ही देशभर में लगी आदर्श आचार संहिता के बीच फिर यह काम करवाना आसान नहीं होगा। 

किसानों को है 17वीं किस्त का इंतजार  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर 4 महीने की अंतराल में ₹2000 की किस्त प्राप्त होती है वहीं पिछली 16वीं किस्त किसानों को पिछले माह 28 फरवरी को ₹2000 कि उनके बैंक अकाउंट में प्रदान की गई थी और अब किसानों को इंतजार है तो बस इस योजना के तहत मिलने वाली अगली 17वीं किस्त का, पर इस 17वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने सभी दस्तावेजों को पूर्ण रूप से अपडेट रखना होगा तभी वह अगली किस्त के लाभार्थी बन सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें –  MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 200 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने के पीछे की कहानी, उड़ा देगी आपके होश

किसान इस तरह करवा सकते हैं ईकेवाईसी  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही किसान आदर्श आचार संहिता के बीच भी हमारे द्वारा बताए गए इन विकल्पों के माध्यम से आसानी से अपनी ई-केवाईसी का काम पूरा करवा सकते हैं। 

  • फेस ऑथेंटिकेशन–  किसान अपने प्ले स्टोर या गूगल स्टोर में पीएम किसान मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके उसमें मौजूद फेस ऑथेंटिकेशन की विकल्प के माध्यम से अभी अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। 
  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन–  वहीं पीएम किसान मोबाइल ऐप में मौजूद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन के आधार पर भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया घर बैठे की पूरी की जा सकती है  
  • कॉमन सर्विस सेंटर–  हितग्राही किसान इसके अलावा अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)  पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी के साथ नया रजिस्ट्रेशन भी आसानी से करवा सकते हैं, इसके लिए सारी प्रक्रिया CSC पर बैठे कर्मचारियों को ही करनी होगी।

इसे भी पढ़ें –  MPPSC MP Govt College Bharti 2024: मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में निकली 2053 पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website