GSEB Result 2024: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, इस राज्य में 82.5% छात्र ग्रेडिंग से हुए पास 

गुजरात राज्य में बीते दिन कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है जिसमें छात्रों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा, जिसको बहुत ज्यादा अच्छा या बहुत ज्यादा बुरा नहीं कहा जा सकता। गुजरात के 10वीं बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं पूरी करने वाले छात्रों को लंबे समय से रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब जाकर खत्म हो गया है। 

रिजल्ट घोषित होने को लेकर छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। छात्र गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं गुजरात बोर्ड का छात्रों को रिजल्ट के दौरान ग्रेड देने का प्रावधान चला आ रहा है जिसमें नंबरों के आधार पर के छात्र को कौन सा ग्रेड मिलता है इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे। 

7 लाख छात्र हुए थे 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल 

गुजरात बोर्ड की तरफ से आयोजित हुई कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के तकरीबन 7 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें से प्रदेश के केवल 82.5% प्रतिशत छात्र की बोर्ड की परीक्षा में पास हुए हैं। बता दें प्रदेश के 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को आयोजन 11 मार्च 2024 से लेकर 22 मार्च 2024 के बीच में किया गया था जिसके बाद से ही छात्रों को रिजल्ट जारी होने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। 

छात्रों को मिले पास होने पर इतने ग्रेड  

गुजरात बोर्ड में छात्रों की परीक्षाओं में पास होने पर ग्रेड देने का प्रावधान चला आ रहा है जिसमें छात्र परीक्षा में जितने भी अंक प्राप्त करते हैं उनको 10 नियमों के मुताबिक ग्रेड उपलब्ध कराया जाता है जो इस प्रकार होता है:- 

  • 91-100 नंबर पर A1 ग्रेड 
  • 81-90 नंबर पर A2 ग्रेड 
  • 71-80 नंबर पर B1 ग्रेड 
  • 61-70 नंबर पर B2  ग्रेड 
  • 51-60 नंबर पर C1  ग्रेड 
  • 41-50 नंबर पर C2 ग्रेड 
  • 35-40 नंबर पर D ग्रेड  
  • 21-35 नंबर पर E1 ग्रेड  
  • 00-20 नंबर पर E2 ग्रेड 

इसे भी पढ़ें –  दूल्हा शादी से पहले भाग जाए तो इसमें हमारी क्या गलती, वेंटीलेटर पर हैं अरविंद केजरीवाल

छात्र इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट 

गुजरात बोर्ड की तरफ से हाल ही में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं जिनको छात्र हमारे द्वारा बताए गए बहुत ही आसान तरीके से देख सकते हैं:- 

  • छात्र सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाये।  
  • अब होम पेज पर SSC रिजल्ट लिंक मौजूद होगा उस पर क्लिक करके उसको ओपन करें। 
  • अब छात्रों को अपना क्रूडेंशियल जैसे अपना 7 डिजिटल सीट नंबर डालना होगा। 
  • नंबर डालने के बाद छात्र अपनी आईडी पर लॉगिन करें। 
  • अब छात्रों के सामने उनके 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आ जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  सरकार देगी बेटियों को 2 लाख रुपये तक का लाभ, आज ही करें योजना के लिए आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website