MP News: देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है जिसमें 7 चरणों में चुनाव आयोजित किए गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में कुल 4 चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया गया है जो कि अब समाप्त होने को है। मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव को आयोजित किया गया है जिसके 3 चरणों में 21 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है अब केवल 8 लोकसभा सीटों पर 13 मई को चुनाव होना बाकी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी ह। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर मोहन सरकार ने अपनी जीतोड़ मेहनत की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 29 की 29 लोकसभा सीटों पर सरकार बनने का दावा किया है जिस पर उन्होंने दिनों रात एक करके ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो किए हैं।
प्रचार प्रसार में मोहन यादव ने कर दिए दिन रात एक
लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में पूरी की पूरी बीजेपी पार्टी जुटी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में जीतोड़ र मेहनत करके दिन रात एक कर दिए हैं। प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए हैं। वहीं CM मोहन यादव ने जनता को यह विश्वास दिलाया है कि मोदी की गारंटी का मतलब मोदी की गारंटी होता है जिस पर कोई और सवाल नहीं खड़ा नहीं हो सकता।
इसे भी पढ़ें – GSEB Result 2024: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, इस राज्य में 82.5% छात्र ग्रेडिंग से हुए पास
129 जनसभाओं और 49 रोड शो में थमा चुनाव का प्रचार प्रसार
देश में लोकसभा चुनाव का अलार्म बजते ही सभी कार्यकर्ता इसके प्रचार प्रसार में जुट गए थे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही जनता के बीच जाकर जनसभाएं करना शुरू कर दी थी। मोहन यादव ने चुनाव के दौर में एक दिन भी आराम ना करते हुए 29 की 29 लोकसभा सीटों पर 139 जनसभाएं और 49 रोड शो करते हुए प्रदेश की जनता को भाजपा की उपलब्धियां के बारे में बताया।
मोहन यादव का दावा 29 सीटों पर खिलेगा कमल
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी की जीत और मेहनत और जुनून को देखते हुए यह दावा किया है कि मध्य प्रदेश की पूरी की पूरी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की सत्ता बनेगी और प्रदेश में कमल ही मिलेगा, उन्होंने निश्चित रूप से यह दावा किया है कि वह 4 जून को पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 कमल की माला भेंट करेंगे।
इसे भी पढ़ें – भाग्यलक्ष्मी योजना: सरकार देगी बेटियों को 2 लाख रुपये तक का लाभ, आज ही करें योजना के लिए आवेदन