मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। इस ऐलान के अनुसार, लाडली बहनों के बैंक खातों में 11वीं किस्त आज 5 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी। इस प्रकार मध्य प्रदेश सरकार का यह ऐलान सभी लाडली बहनों के भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। और आप सभी 1 करोड़ 29 लाख महिलाएं अपने DBT खाते में 11वीं किस्त की राशि चेक कर सकते हैं।
सभी लाडली बहनों के लिए 5 अप्रैल 2024 के दिन खुशखबरी
मध्य प्रदेश में अब सभी लाडली बहनों के लिए आज 5 अप्रैल को एक बहुत ही बड़ी गुड न्यूज़ होने वाली है। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने ऐलान कर दिया है कि अब सभी लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त 10 अप्रैल से पहले ही दे दी जाएगी। जैसा कि सभी को पता है कि लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। और आज महिलाओं को 11 वीं किस्त के 1250 रुपये मिलने वाले हैं।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने वाले है तो इसके चलते ही मुख्यमंत्री जी ने यह कदम उठाया है कि सभी लाडली बहनों को योजना कि किस्त पहले ही जारी कर दी जाएगी। जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बताया था की योजना की किस्त में समय-समय पर बढ़ोतरी की जाएगी। तो सभी लाडली बहनों को सूचित किया जाता है कि अब योजना की किस्त में बहुत जल्द ही बढ़ोतरी भी की जाएगी।
नए सीएम डॉक्टर मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सहयोगी सरकार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की सहयोगी सरकार ने मिलकर मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए एक मुहिम चलाई है। जिसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिलाओं को योजनाओं के माध्यम से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। लाडली बहना योजना के अलावा अन्य योजनाएं भी महिलाओं के लिए शुरू की गई हैं।
इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को लखपति बनाने का उद्देश्य है। ताकि ऐसी महिलाएं जो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हैं। तो उन महिलाओं को भी अपने जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा महिलाओं को खुद का रोजगार करने के लिए उनको बढ़ावा दिया जा रहा है। कुल मिलाकर महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार ने अपने ठोस कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश में खुलेंगे 3061 नवीन नर्सरी स्कूल, 7500 प्रथामिक शिक्षकों की होगी भर्ती
लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त का स्टेटस महिलाएं कैसे चेक करें
- स्टेप 1: जो कोई भी महिला लाडली बहना योजना की किस्त का स्टेटस चेक करना चाहती है। तो वह अपने घर पर बैठ कर ही इसको चेक कर सकती है।
- स्टेप 2: इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
- स्टेप 3: इसके बाद आपको होम पेज पर जाना है।
- स्टेप 4: फिर आपको यहां पर “आवेदन और भुगतान की स्थिति देखें” विकल्प को चुनना है और इस पर क्लिक करना है।
- स्टेप 5: इसके बाद आपको लाडली बहना योजना का आवेदन क्रमांक या सदस्य क्रमांक यहां पर भरना है और फिर आपको एक कैप्चा कोड भरना होगा।
- स्टेप 6: उसके बाद आप ओटीपी भेजें के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- स्टेप 7: इसके बाद आपको ओटीपी वेरीफाई करना होगा।
- स्टेप 8: जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर देंगे तो आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- स्टेप 9: और फिर यहां पर आपकी सारी जानकारी देखने को मिलेगी।
- स्टेप 10: फिर आपको “भुगतान की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- स्टेप 11: जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आप आसानी से लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 5 अप्रैल: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नियमितीकरण के दूसरे चरण की सूची जारी