MP News: मोहन यादव के साथ हुआ बड़ा हादसा, भोपाल में पीएम मोदी के रोड शो में सबसे बड़ी सुरक्षा बल तैनात

MP News: देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जारी है ऐसे में मध्य प्रदेश राज्य को सभी राजनीतिक दलों के लिए चुनावी हॉटस्पॉट बनाया हुआ है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराने के लिए। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार पांच दौरे हो चुके हैं साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रदेश में कई रेलिया हो चुकी है। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार और भाजपा का डंका पूरे प्रदेश भर में बजाने के लिए 24 अप्रैल को राजधानी भोपाल में रोड शो करने के लिए आने वाले हैं। यह रोड शो पुराने भोपाल से शुरू होकर नए भोपाल तक तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा रहेगा साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं। 

 24 अप्रैल को PM मोदी का भोपाल में रोड शो  

भाजपा लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह का कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है। बता दें पूरे मध्य प्रदेश को संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो करने के लिए आएंगे। 24 अप्रैल को शाम 7:30 बजे होने वाला यह रोड शो लगभग 1 किलोमीटर लंबा रहेगा जो पुराने भोपाल के ओल्ड विधानसभा क्षेत्र से शुरू होकर नए भोपाल के न्यू मार्केट के पंचानन भवन पर जाकर समाप्त होगा। साथ ही यह लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से होकर रोशनपुरा के रास्ते अपेक्स सर्किल तक पहुंचेगा। 

 पीएम मोदी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं और दूसरे चरण के चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में अपना ग्रांड रोड शो करने वाले हैं। पीएम मोदी के इस रोड शो के दौरान सुरक्षा का भरपूर इंतजाम किया गया है। राज्य से लेकर केंद्र तक की एजेंसीयां अलर्ट पर रहेंगी, साथ ही पीएम मोदी की स्पेशल सुरक्षा के लिए 3 SPG कमांडो और 30 IPS के साथ 2000 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें –  शिक्षक भर्ती: 25 हज़ार नियुक्तियों को रद्द करने का हाई कोर्ट का आदेश जारी, नए सिरे से होंगी भर्ती  

अप्रैल में पीएम मोदी का यह 5वा दौरा  

लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए मध्य प्रदेश को चुनावी हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। वहीं भाजपा द्वारा एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य तय किया गया है जिसकी व्यवस्था को और भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए पीएम मोदी अप्रैल महीने के अंदर अंदर ही पांच बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं जिसमें: 

  •  7 अप्रैल को जबलपुर 
  •  19 अप्रैल को बालाघाट 
  •  14 अप्रैल को नर्मदा पुरम पिपरिया 
  •  19 अप्रैल को दमोह 
  •  24 अप्रैल को साग, भोपाल और बैतूल  

चुनावी जनसभा में मोहन यादव के साथ हुआ बड़ा हादसा 

मध्य प्रदेश मुख्य मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीते दिन रविवार को छतरपुर में चुनावी रोड शो करने पहुंचे जिस दौरान रोड शो को समाप्त करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए स्टेज पर पहुंचे वहीं अचानक स्टेज टूट गया और मोहन यादव लड़खड़ा गए और उनके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बचा हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाल लिया था।

इसे भी पढ़ें –  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई एक और बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होने वाला है ₹25000 तक का इजाफा 

Author

Leave a Comment

Your Website