लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए मध्यप्रदेश में सियासी घमासान की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज अप्रैल को जबलपुर से चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। सीएम मोहन यादव ने जबलपुर दौरे स्थल का निरीक्षण किया और बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी जबलपुर में रोड शो करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कही ये बातें
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, रानी दुर्गावती की पवित्र नगरी महाकौशल संस्कार धानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रोड शो की शुरुआत करके चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। सीएम यादव ने कहा कि हमारे लिए कई कारणों से जबलपुर शुभंकर है। पीएम मोदी जिस मार्ग से गुजरेंगे, आज हमने उस मार्ग का पैदल अवलोकन भी किया है।
सीएम यादव जी ने अपने ‘X’ हैंडल अकाउंट पर लिखा
सीएम यादव जी ने अपने ‘X’ हैंडल अकाउंट पर टिवि्ट कर के कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 7 अप्रैल को संस्कारधानी जबलपुर में आगमन है और वे नागरिकों के बीच पहुंचेंगे। उनके आगमन के संदर्भ में जारी तैयारियों की समीक्षा की गई है और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। आज 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन के लिए रोड शो करेंगे, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने इस सीट पर सन् 1996 से जीत हासिल की है।
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1776249318934282518
पीएम मोदी 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे
बालाघाट में भी भारती पारधी नामक प्रत्याशी पहली बार उतर रही हैं, और प्रधानमंत्री मोदी 9 अप्रैल को वहाँ जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नए होने के कारण किसी भी जोखिम को नहीं लेना चाहती है। पीएम मोदी जबलपुर की रैली के साथ ही मंडला और छिंदवाड़ा के मतदाताओं को भी संबोधित करेंगे। यह लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद का पीएम मोदी का पहला दौरा होगा।
आज के इस कार्यक्रम के पहले सीएम मोहन यादव ने एक बैठक आयोजित की और बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘’मोदीमय जबलपुर आगामी 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी महाकोशल की धरती और रानी दुर्गावती की पवित्र नगरी जबलपुर में रोड शो कर मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। उन्होंने जबलपुर को शुभंकर बताया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जिस मार्ग से गुजरने वाले है उस मार्ग का निरीक्षण किया है।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: पिछले 11 महीनों से लाडली बहनों को मिल रहा है लाभ, देखें अब और कितने पैसे आएंगे खाते में
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत के लिए हर नागरिक आतुर हैं और रोड शो के दौरान लोग प्रधानमंत्री जी का स्वागत पुष्पवर्षा से करेंगे। मां नर्मदा की इस पावन भूमि पर प्रधानमंत्री जी के स्वागत में कोई भी कसर नहीं रहनी चाहिए। हालाकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 400 पार के संकल्प की पूर्ति में उनका जबलपुर आगमन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जबलपुर से मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज कर रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उनके इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 400 पार के संकल्प की पूर्ति में उनका जबलपुर आगमन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यह हमारे लिए गौरव की बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन हम सभी को मिलेगा। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री जी के रोड शो और अन्य कार्यक्रमों में उनका समर्थन करना चाहिए ताकि यह सफल हो सके। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे लेख के माध्यम से सटीक जानकारी प्राप्त होगी एवं इसी तरह की अन्य योजनाओं एवं खबरों की जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे हैं।
यह भी पढ़ें – LPG गैस सिलेंडर धारकों सरकार ने बढ़ाई टेंशन, महीने में दो से अधिक सिलेंडर नहीं मिलेंगे