मध्य प्रदेश में शुरु की गई लाडली बहना योजना को 5 सालों के लिए राज्य की महिलाओं के लिए शुरु किया गया है। और अब इस योजना के एक साल अगले महीने तक पूरे हो जाएंगे। अब तक महिलाओं को 11किस्तों की राशि जारी कर दी गई और महिलाएं इस योजना से बहुत खुश है। लगभग इस योजना के 1 साल पूरे होने वाले हैं और अगले 4 सालों तक महिलाओं को इस योजना का लाभ और मिलेगा।
महिलाओं को लगातार 11 महीने से मिल रहा लाभ
लाडली बहना योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में चालू किया था। वहीं इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त 1 हजार रुपए 10 जून 2023 को पात्र महिलाओं के डीबीटी बैंक खाते में जारी किए गए थे। इसके बाद महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह किस्त जारी की गई थी। बता दें कि इस योजना के तहत पिछले 11 महीनों में महिलाओं को 11 किस्तों का लाभ प्राप्त हो चुका है।
हालाकि लाडली बहना योजना की शुरुआत किस्तों में 1 हजार रुपए दिए गए जिसे बाद में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने कार्यकाल के दौरान योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए की और यह भी स्पष्ट किया कि आगे चलकर महिलाओं को 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक दिया जाएगा। और यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
पूरे 5 सालों तक चलेगी योजना
लाडली बहना योजना की शुरुआत में ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश में आगामी 5 वर्षों तक जारी रखा जाएगा। हालाकि विधानसभा चुनाव के बाद लाडली बहना योजना के बंद होने के कयास लगाए गए लेकिन फिर नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना का नेतृत्व किया और महिलाओं को योजना की राशि की व्यवस्था कर महिलाओं को प्रतिमाह योजना की राशि ट्रांसफर की। और अब हाल ही में सीएम मोहन यादव ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – AICTE Free Laptop Yojana 2024: सभी छात्र-छात्रों को मिल रहा है फ्री लैपटॉप, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
5 अप्रैल को जारी हुए 11वीं किस्त
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के पात्र लाभार्थी महिलाओं को पिछले महीने 1 मार्च को 10वीं किस्त की राशि जमा की गई थी। और इस बार महिलाओं को योजना के तहत 11वीं किस्त का लाभ 5 दिन पहले ही प्राप्त हो चुका है। 5 अप्रैल को लगभग 1 बजे सीएम मोहन यादव ने राज्य की 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में 11वीं किस्त की राशि DBT के तहत अंतरित की।
लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त की राशि 1250 रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1.29 करोड़ पात्र महिलाओं के डीबीटी बैंक अकाउंट में सिंगल क्लिक के जरिए जारी किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि जारी करने से पहले यह भी कहा था कि इस बार 5 दिन पहले ही महिलाओं को 11वीं किस्त की राशि प्राप्त हो जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि मप्र सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होने वाली है।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना पर आया अपडेट, इन सभी महिलाओं को किया वंचित, केवल इन्हें मिलेगा लाभ