LPG गैस सिलेंडर धारकों सरकार ने बढ़ाई टेंशन, महीने में दो से अधिक सिलेंडर नहीं मिलेंगे

बदलते समय में अब शहर से लेकर गांव तक के क्षेत्र में आपको एलपीजी सिलेंडर का उपयोग बड़ी संख्या में देखने को मिलेगा। देश के प्रत्येक वर्ग की महिलाओं के जीवन स्तर में एलपीजी सिलेंडर के उपयोग से काफी सुधार आया है वह चूल्हे और धुएं से बाहर निकलकर आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही है। इस बीच देश के प्रत्येक परिवार को हर महीने आसानी से एलपीजी सिलेंडर प्राप्त हो जाता है जिस हिसाब से उन्हें सालाना 12 नॉन सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर प्राप्त होते हैं। 

लेकिन त्यौहारी सीजन या शादी समारोह को देखते हुए तेल कंपनियों ने साल में तीन एलपीजी सिलेंडर देने का प्रावधान किया है पर इस बीच यदि आप ऐसा सोचते हैं कि एक महीने में दो सिलेंडर लेने के बाद भी तीसरा सिलेंडर ले सकते हैं तो आपके लिए इससे संबंधित एक बुरी खबर है और वह क्या है आईए जानते हैं। 

महीने में दो से अधिक सिलेंडर नहीं मिलेंगे 

देश के कई परिवार ऐसे हैं जो महीने भर में सब्सिडी वाले एक एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं उन्हें 12 महीने में 12 एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं पर त्यौहारी सीजन और शादी समारोह को ध्यान में रखते हुए तेल कंपनियों द्वारा साल में तीन सिलेंडर अलग से देने का प्रावधान किया गया पर इस बीच अगर कोई एलपीजी सिलेंडर धारक यह सोचते हैं कि उन्हें महीने में तीसरा LPG सिलेंडर भी मिल सकता है तो वह गलत है उपभोक्ताओं को दो से अधिक एलपीजी सिलेंडर नहीं मिल सकेंगे। 

परिवार में अधिक सदस्य होने पर जरूरी है दो कनेक्शन 

इंडियन ऑयल कंपनी के जिला नोएडा अधिकारी के मुताबिक यदि किसी परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा है और उन्हें प्रतिमाह 2 से अधिक घरेलू एलपीजी सिलेंडर की आवश्यकता पड़ती है तो उनके लिए जरूरी है कि वह एक से ज्यादा यानी कि मौजूदा एक एलपीजी कनेक्शन होने के बावजूद दूसरा एक और एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन लें ताकि नियमों के अंदर रहते हुए ही वह अपनी एलपीजी सिलेंडर की खपत को पूरा कर सकें। 

इसे भी पढ़ें –  केंद्रीय कर्मचारी के 6वें वेतन आयोग के तहत DA में बढ़ोत्तरी, मिलेंगे ये फायदे, देखें 6 बड़ी सौगातें

व्यावसायिक उपयोग को रोकने के लिए लिया गया निर्णय 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर को बहुत तेजी से व्यावसायिक उपयोग में लिया जा रहा है। इस संबंध में इंडियन ऑयल के जिला नोडल अधिकारी कुमार गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर को व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग को रोकने के लिए यह निर्णय लागू किया गया है यदि किसी के घर में एलपीजी सिलेंडर की खपत ज्यादा है तो वह दो LPG कनेक्शन लें।

Author

Leave a Comment

Your Website