राशन कार्ड: गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को सरकारी सुविधा सहित खाद्य लाभ मिल सके इसलिए केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड जारी किया गया है। राशन कार्ड धारकों को भारत सरकार की तरफ से सूखे अनाज का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। वहीं यह लाभ परिवार के प्रत्येक सदस्यों को मिलता है। दरअसल भारत सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड में परिवार में जितने भी सदस्यों का नाम शामिल होता है उन्हें सरकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिलता है।
सरकारी राशन की दुकानों पर परिवार के प्रति यूनिट के हिसाब से यानी कि परिवार के प्रत्येक सदस्य जिनका नाम पात्रता अनुसार राशन कार्ड में दर्ज है उन्हें सूखा अनाज मुह्हेय्या कराया जाता है। इस स्थिति में घर में यदि किसी बच्चे का जन्म होता है तो लोग उसका नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं। बच्चों का नाम राशन कार्ड में आसानी से जोड़ा जा सके इसके लिए खाद्य विभाग की तरफ से ऑनलाइन सुविधा भी जारी की गई है।
खाद्य विभाग ने जारी की नाम जोड़ने की ऑनलाइन सुविधा
राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य या नये जन्मे बच्चे का नाम जोड़ने के लिए खाद्य विभाग की तरफ से ऑनलाइन सुविधा भी जारी की गई ह। हालांकि यह काम करवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है पर समय की बचत के साथ बिना किसी कार्यालय के चक्कर लगाए आसानी से ऑनलाइन माध्यम से भी राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ा जा सकता है पर इसके लिए बच्चे के सभी दस्तावेज तैयार होना चाहिए।
राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- परिवार का राशन कार्ड
- परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- नाम जोड़ने वाले बच्चे का आधार कार्ड
इसे भी पढ़ें – इस होली महिलाओं को मिला फ्री गैस सिलेंडर, अगर आपको भी चाहिए यह तोहफा तो जल्दी करें ये काम
राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया
यदि आप भी गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं और आप अपने बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको आसान प्रक्रिया बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे भी कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल/ लैपटॉप या किसी ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से अपने राज्य के स्टेट फूड पोर्टल पर जाना होगा।
- अपने द्वारा चुने गए राज्य के स्टेट फूड पोर्टल पर आपको एक आवेदन फार्म प्राप्त होगा उसको पूछी गई आपकी व्यक्ति का जानकारी के अनुसार ध्यान से भरें।
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे परिवार के मुखिया का नाम, पता, कुल सदस्य व राशन कार्ड नंबर आदि की जानकारी राशन कार्ड को देखते हुए आवेदन फार्म में दर्ज करें।
- अब आपको जिस बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है उसकी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि एवं आधार नंबर आदि की वहां दर्ज करनी होगी।
- आवेदन फार्म में सारी जानकारी दर्ज करने के बाद उसमें आपको सभी दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन फार्म के साथ अटैच करना होगा।
- जैसे ही आप आवेदन फार्म को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट करेंगे आपको एक ऑनलाइन आवेदन नंबर प्राप्त होगा उसको अपने पास संभाल कर रखें।
- अब विभागीय अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फार्म का सत्यापन किया जाएगा इसके बाद आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी सही पाई जाने पर आपके बच्चे का नाम राशन कार्ड से जोड़ दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में किया अवकाश का ऐलान, देखें कब तक रहेगी छुट्टी