MP News: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक, सरकार ने अचानक जारी किया आदेश

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव निर्वाचन आयोग से लेकर मध्य प्रदेश सरकार की तैयारी और तेज हो गई हैं। चुनाव निर्वाचन आयोग निरंतर प्रयास कर रहा है कि वोटिंग के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई भी असुविधाएं ना हो इसीलिए लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए उनको मिलने वाले सरकारी अवकाश से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। 

दरअसल हाल ही में राजधानी भोपाल के जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी की तरफ से राजधानी भोपाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया गया है जिसमें यह स्पष्ट कहा गया है की राजधानी भोपाल के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है साथ ही उन्हें मिलने वाले हर प्रकार के सरकारी अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है और अब अवकाश के दिन भी सभी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। 

अवकाश के दिन भी खुलेंगे सरकारी कार्यालय 

आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए देश में लागू हुई आदर्श आचार संहिता के तहत राजधानी भोपाल के जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले के सरकारी कर्मचारियों को आदेश दिया है की अवकाश के दिन भी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे और सभी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे। 

कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक 

लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए राजधानी भोपाल के जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल के सरकारी कर्मचारियों को आदेश जारी करते हुए उनकी छुट्टियों पर रोक लगा दी है।

जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों के सरकारी अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं साथ ही कहा गया है कि जो कर्मचारी मेडिकल छुट्टी पर हैं उनकी छुट्टी मेडिकल बोर्ड की मंजूरी के बाद ही मान्य होगी। बता दें कर्मचारियों को अगले महीने मार्च में सबसे ज़्यादा अवकाश मिलने वाले थे। 

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश में किसानों को गेहूं पर मिलेगा बोनस लेकिन चुकाना होगा सफाई का खर्च, देखें क्या है पूरा मामला

सरकारी काम से भी नहीं जा सकते जिले से बाहर 

राजधानी भोपाल के जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से यह हिदायत दी गई है कि वह किसी भी सरकारी काम के लिए भी भोपाल से बाहर नहीं जा सकते यदि कोई अति आवश्यक कार्य है तो उन्हें जिला कलेक्टर या निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। वहीं कर्मचारियों को सरकारी अवकाश के दिन भी अपने-अपने मुख्यालय में मौजूद होने के निर्देश मिले हैं।

यह भी पढ़ें – आचार संहिता के बीच संविदा कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, आ गया नियमितीकरण का फैसला

Author

Leave a Comment

Your Website