KIA सोनेट: देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को भारत सरकार की तरफ से कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। डिफेंस के इन सैनिकों को सरकार कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराती है। बता दें इस कैंटीन में सैनिकों के लिए खाने-पीने की चीजों से लेकर कारें तक मौजूद हैं। सैनिकों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए अब कैंटीन में KIA सोनेट SUV कार भी बिकने के लिए आ गई है।
डिफेंस सैनिकों को कैंटीन में मिलने वाली KIA सोनेट कार में SUV बहुत ही सस्ती कीमतों पर मिलने वाली है। KIA कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट SUV को खरीदने पर सेवा करने वाले जवानों को जीएसटी में भारी छूट मिलेगी उन्हें जीएसटी 28% ना देते हुए सिर्फ 14% ही देना होगा।
KIA सोनेट के बिकने वाले हैं 11 वेरिएंट
कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD) में बिकने आई KIA कंपनी की सोनेट SUV कार के कुल 11 वेरिएंट बिकने वाले हैं जिस पर सुरक्षा में तैनात सैनिकों को 28% जीएसटी की जगह केवल 14% जीएसटी ही भरना होगा। यानी कि इस KIA सोनेट SUV पर जवानों को जीएसटी रेट में भारी छुटकारा उपलब्ध कराया जाएगा।
KIA सोनेट की खरीद पर मिलेगा 1.60 लाख से अधिक का लाभ
KIA सोनेट SUV की खरीद पर जवानों को काफी लाभ पहुंचाने वाला है। दरअसल आम नागरिकों को मिलने वाली यह सोनेट SUV HTE की शोरूम कीमत 7 लाख 99 हजार रुपए है पर सेवा करने वाले जवानों को सीएसडी में यह कार केवल 7 लाख 6 हज़ार 254 रुपए (7,06,254) की ही उपलब्ध होगी।
यानी कि सैनिकों को कैंटीन से खरीदने पर इस कार में कुल 99 हज़ार 746 रुपए का फायदा मिलेगा। ठीक इसी तरह सोनेट SUV के अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमतें तय की गई है जिसमें आपको लगभग 1 लाख 60 हज़ार 353 रुपए तक का मुनाफा आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें – MP News: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक, सरकार ने अचानक जारी किया आदेश
KIA सोनेट में मिल रहे एक साथ कई फीचर्स
KIA सोनेट SUV में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 115 न्यूटन मीटर जनरेट का टार्क और 82 BHP पावर मिलता है लेकिन इसके अलावा 1.5 लीटर का 250 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट और 114 BHP पावर का डीजल इंजन भी मिल रहा है। इसके साथ ही इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिपार्चर वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हाई बीम के साथ कोलाइजन असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें – नागरिकों को मिली सरकारी सुविधा: घर बैठे ऑनलाइन तरीके से जोड़ें राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम