मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में छुट्टी की घोषणा के लिए आदेश जारी कर दिए हैं, इस आदेश के तहत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीख को अवकाश की घोषणा कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश
जैसा कि सभी को पता है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव के कारण समस्त जिलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। प्रदेश सरकार ने अलग-अलग जिलेवार छुट्टी की घोषणा की है। बता दे कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीख को छुट्टी की जाएगी।
मध्य प्रदेश में इन तारीखों पर होगा अवकाश
मध्य प्रदेश राज्य में लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश सरकार ने समस्त जिलों में छुट्टी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार प्रदेश में 19 अप्रैल 2024, 26 अप्रैल 2024, 7 मई 2024 और 13 मई 2024 को अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
पहले अवकाश 19 अप्रैल 2024 के दिन होगा
मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल 2024 के दिन 6 जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिनके नाम इस प्रकार हैं मंडला, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, सीधी, शहडोल।
यह भी पढ़ें – MGNREGA Wage Rates 2024: केंद्र सरकार ने बढ़ाया मजदूरी दर, 14 करोड़ से अधिक मजदूरों को हुआ फायदा
दूसरा अवकाश 26 अप्रैल 2024 के दिन होगा
26 अप्रैल 2024 को 7 जिलों में अवकाश रहेगा या 7 जिले होंगे बैतूल दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़, रीवा, होशंगाबाद, सतना।
तीसरा अवकाश 7 में 2024 के दिन होगा
7 मई 2024 के दिनभिंड, गुना, राजगढ़, मुरैना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ इन 8 जिलों में अवकाश रहेगा।
चौथा अवकाश 13 में 2024 के दिन होगा
13 मई 2024 के दिन धार, देवास, खरगोन मंदसौर, रतलाम, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, इंदौर इन 9 जिलों में रहेगा।
यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव का आधिकारिक बयान, गुस्से में कही ये बात