केंद्रीय विद्यालय में शुरू हुई कक्षा 1 से 11वीं तक की एडमिशन प्रक्रिया, इस तरह भरे जाएंगे फॉर्म, देखें पूरी जानकारी 

केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार द्वारा संचालित मुख्य विद्यालयों में से एक है। KVS में अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना हर माता-पिता देखते हैं। केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11वीं तक एडमिशन लिया जा सकता है। वहीं केंद्रीय विद्यालय में छात्रों को उच्च स्तर की गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। 

कई माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराना चाहते हैं लेकिन इन विद्यालय में अपने समय अनुसार एडमिशन नहीं लिया जा सकता इसलिए माता-पिता एडमिशन की तारीख जारी होने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि अब केंद्रीय विद्यालय की तरफ से एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि जारी करते हुए एडमिन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। आवेदन करने के दौरान माता-पिता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में रखी गई है। 

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू  

केंद्रीय विद्यालय द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11वी तक के लिए एडमिशन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है जिसमें विभिन्न कक्षाओं के अनुसार अलग-अलग तारीख निर्धारित की गई है एडमिशन हेतु आवेदन करने के लिए जो इस प्रकार है: 

  •  कक्षा 1 आवेदन तिथि – 27 मार्च 2024 से  
  •  कक्षा 2 से 10वीं आवेदन तिथि – 3 अप्रैल 2024 से  

एडमिशन के लिए आयु सीमा 

केंद्रीय विद्यालय में यदि पहली कक्षा में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 5 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 7 वर्ष। वहीं यदि अन्य किसी कक्षा में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए पात्रता  

  •  कक्षा 2 से 8वीं कक्षा में पंजीकरण के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। 
  •  केंद्रीय विद्यालय द्वारा उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है जिनके अभिभावक केंद्रीय या राज्य सरकार के कर्मचारी या रक्षा कर्मी हों।  
  • केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए अभिभावकों का भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं छात्रों का इस दिन होगा रिजल्ट जारी, मोहन सरकार देगी फ्री लैपटॉप और स्कूटी

एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

केंद्रीय विद्यालय परीक्षा में एडमिशन के लिए आपको इन मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे – आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता का आईडी प्रमाण, प्रवासन प्रमाण पत्र (यदि छात्र 1 कक्षा से ऊपर किसी कक्षा में एडमिशन लेता है तो पिछली कक्षा की मार्कशीट), पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर। 

इस तरह करें एडमिशन के लिए आवेदन 

  •  केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्राप्त करने के लिए सबसे केवीएस की ऑफिशल वेबसाइट  https://kvsangathan.nic.in  पर जाना होगा। 
  •  अब वेबसाइट के होम पेज पर Click on the registration लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  •  क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसके बाद आपके सामने केवीएस के एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म आ जाएगा। 
  •  अब आवेदन फार्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार ध्यानपूर्वक सही-सही भरें और उसमें मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करते हुए फॉर्म के साथ अटैच करें। 
  •  अंत में आवेदन फार्म को एक बार रिचेक करते हुए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें। 

इसे भी पढ़ें –   चुनाव से पहले घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड करें वोटर स्लिप, यहाँ देखिये आसान 6 स्टेप्स

Author

Leave a Comment

Your Website