MP News: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव अब बहुत नजदीक है ऐसे में सभी राज्य और केंद्र मंत्री अपने अपने राज्यों के जनता को खुश करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं ऐसा ही कुछ हमें मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा देखने को मिला जिन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान की गई घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया है।
हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव और अमित शाह ने मध्यप्रदेश के शहडोल में कार्यक्रम को संपन्न किया जहाँ पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाया कि वह विधानसभा चुनाव के समय शिवराज सिंह चौहान ने जो भी वादा किया था वह सभी वादे को पूरा करेंगे। आपको बता दें कि शहडोल जिले का ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है।
₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं के वादे को किया पूरा
हमने चुनाव के समय किसानों के लिए ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने की बात कही और सरकार में आये, तो हम 2700 रुपए देंगे, तुम्हारे पेट में मरोड़ क्यों छूट रहे हैं, हमने 5 साल के लिए अपना संकल्प पत्र रखा था, इस साल सवा सौ दिए, अगले साल फिर सवा सौ देंगे, और इसके अगले साल फिर सवा सौ देंगे, अरे तुम 2700 की बात कर रहे हो, हम ₹3000 क्विंटल तक गेहूं में देंगे, यह हमारी सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है”।
धन खरीदी को लेकर किया वादा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि धान खरीदी के मामले में क्योंकि समय नहीं मिला था इसलिए लेट हुआ। हमारा बजट जुलाई में आएगा। आपको आश्वस्त करते हैं धान भी खरीदेंगे, हम ही खरीदेंगे और अलग से बोनस भी देंगे। हमारी ही सरकार बोनस देगी, इस मामले में कोई कोताही नहीं करेंगे।
दूध में भी मिलेगा बोनस
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों के साथ-साथ पशुपालकों के लिए भी बड़ा एलान किया है जिससे प्रदेश पशुपालन में भी आगे बढ़ सके, दूध उत्पादन में भी आगे सके इसके लिए सरकार ने नया स्कीम लेकर आया है जिससे किसानों और पशुपालकों दोनों की ही आमदनी में इजाफा होगा इसके लिए मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा है कि “चुनाव के बाद हर एक व्यक्ति के घर में अगर वो पशुपालन करता है, दूध उत्पादन करता है, तो दूध उत्पादन पर भी बोनस देने का काम हमारी सरकार करके दिखाएगी, भाजपा सरकार करके दिखायेगी”।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक और बड़ी घोषणा, लाडली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपये प्रतिमाह