मध्य प्रदेश के भोपाल में ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए मेट्रो ट्रेन के काम को तेजी से किया जा रहा हैं। मेट्रो ट्रेन का पहला चरण लगभग पूरा होने जा रहा है और अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही जून से मेट्रो ट्रेन के दूसरे चरण का काम शुरू हो जाएगा।
8 किमी रूट के लिए खर्च होंगे 1540 करोड़
भोपाल में जून से मेट्रो के दूसरे फेज का काम शुरू होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 1540 करोड़ रुपये की लागत से सुभाष नगर से करोंद तक 8.77 Km लाइन बिछाए जाएंगे। इसमें 3.39 Km लंबा अंडरग्राउंड मार्ग भी बनेगा। इसमें दो भूमिगत मेट्रो स्टेशन भी बनेंगे। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी सीबी चक्रवर्ती इस प्रोजेक्ट के प्लान को देख चुके हैं। CM डॉ. मोहन यादव ने मार्च में दोनों काम का वर्चुअली भूमिपूजन किया था।
अंडरग्राउंड रूट में बनेंगे, 2 मेट्रो स्टेशन
करीब 3.39 किमी लंबा अंडरग्राउंड रूट भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में बनाया जाएगा। इस अंडरग्राउंड रूट में 2 मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इनमें पहला मेट्रो स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन के पास तो दूसरा नादरा बस स्टैंड के पास बनेगा। इस अंडरग्राउंड रूट के काम का सीएम मोहन यादव जी द्वारा वर्चुअली भूमिपूजन किया गया था। सोमवार को मेट्रो रेल के एमडी ने इस रूट पर काम करने के लिए मीटिंग भी की। जिसमें एक्सपर्ट, अफसर और कंस्ट्रक्शन कंपनी शामिल हुए। इस प्रोजेक्ट को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही जून में शुरू कर दिया जाएगा
देखें किन- किन जगहों से गुजरेगा
लोकसभा चुनाव के बाद भोपाल में मेट्रो ट्रेन के काम का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। यह अंडरग्राउंड मेट्रो सिंधी कॉलोनी, ऐशबाग क्रॉसिंग को पार करते हुए भोपाल स्टेशन और नादरा बस स्टैंड तक जाएगी। यह करीब 4 किमी लंबा रूट होगा। इसके अंडरग्राउंड स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड के पास बने होंगे। यह प्रोजेक्ट लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही जून से मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा इसके दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक और बड़ी घोषणा, लाडली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपये प्रतिमाह
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए साढ़े तीन साल का लक्ष्य रखा गया है. यह सिंगल अंडरग्राउंड हिस्सा मेट्रो की दोनों लाइनों के लिए बनाया जाएगा। इसके साथ ही दो रूट पर मेट्रो चलाने के साथ-साथ तीसरे रूट की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसकी लंबाई करीब 16.70 किमी होगी। इसके तहत एयरपोर्ट चौराहे से बंजारी चौक तक नया ट्रैक बनाया जाएगा।