सीएम मोहन यादव: मध्य प्रदेश में बिगड़े हुए मौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को चिंता में दाल दिया है क्योंकि इससे किसानों की फसल ख़राब हो रही है ऐसे में लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश किसानों को फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा देने का ऐलान कर बहुत बड़ी राहत दी है।
इतना ही नहीं, सीएम यादव कहा कि गेहूं को कवर्ड परिसर में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम ने कहा कि 80% अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं। कहा कि भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि गेहूं की जो फसल आ रही है, उसकी चमक कमजोर थी।
बिना चमक वाली गेहूं भी खरीदेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ख़राब हुई फसलों में मुआवजा देने के साथ साथ किसानों के बारिश की वजह से भीगे हुए गेहूँ को खरीदने का भी वादा किया है और यह भी कहा है कि यदि गेहूं की थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे। असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं। फसल का नुकसान नहीं होना चाहिए।
हर प्रकार के नुकसान का देंगे मुआवजा
सीएम ने आगे कहा कि खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है, तो उसका सर्वे कराकर मुआवजा देंगे। पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं। किसी भी कष्ट में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी।
लोग जहां से किताब-यूनिफॉर्म खरीदना चाहें, खरीद सकते हैं- सीएम यादव
प्राइवेट स्कूलों की चल रही मनमानी को लेकर भी मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि किताब और यूनिफॉर्म के नाम पर गड़बड़ हो रही थी इसे देखते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि किताब और यूनिफार्म के लिए प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के माता पिता को परेशान होने की जरुरत नहीं, जिस भी दुकान से खरीदी करना है परिजन खरीदी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के भोपाल में मेट्रो का दूसरा चरण शुरू, 1540 करोड़ रुपये की लागत से 8.77 किमी लाइन बिछाई जाएगी
अंत में मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है वे कांग्रेस में मन से निराश और हताश हो गए थे इसलिए बीजेपी में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी भगवान राम और मंदिर का विरोध करती है, इसलिए कांग्रेसी पार्टी छोड़ रहे हैं।