Mahtari Vandan Yojana: पीएम मोदी ने महिलाओं के खाते में भेजे 1000 रुपये, अगर आपके खाते में नहीं आए तो जल्दी करें ये काम

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले मोदी की गारंटी में महतारी वंदन योजना का उल्लेख किया था जिसकी पहली किस्त महिलाओं को जारी कर दी गई है। और महिलाओं को डीबीटी खाते में महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए दिए गए। लेकिन अगर आपको अब तक इस योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है तो आप यहां दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।

70 लाख से अधिक महिलाओं को मिला लाभ

पीएम मोदी जी के द्वारा 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त अंतरित की गई है जिसमें प्रति महिला के बैंक खाते में 1 हजार रुपए प्राप्त हुए और अब हर महीने की 10 तारीख़ को 1 हजार रुपए पात्र महिलाओं को दिए जाएंगे और इस तरह सालाना 12 हजार रुपए महिलाओं को प्राप्त होंगे।

इस तरह देखें महतारी वंदन योजना की राशि

महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख 14 हजार 581 पात्र महिलाएं है। हालाकि 70 लाख 26 हजार महिलाओं ने आवेदन किया था लेकिन पात्रता मानदंड पूर्ण न करने पर लगभग 12 हजार से अधिक महिलाओं के नाम हटा दिए गए हैं और पहली किस्त में लगभग 70 लाख 14 महिलाओं को ही लाभान्वित किया गया है।

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त का भुगतान स्टेटस देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा और मेन्यू में दिए गए विकल्प “आवेदन एवं भुगतान की स्थिती” पर क्लिक करना होगा। और फिर आपको लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर अथवा आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर कर “सबमिट करें” पर करना होगा। और फिर आप यहां आवेदन एवं भुगतान स्टेटस देख सकते हैं।

पहली किस्त की राशि प्राप्त न होने पर करें यह काम

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को जारी कर दी गई है। लेकिन अगर आपको अब तक पहली किस्त के 1000 रुपए प्राप्त नहीं हुऐ हैं तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट की मदद से पात्र सूची में अपना नाम अवश्य चैक करें क्योंकि केवल पात्र महिलाओं को ही इस योजना को राशि भेजी गई है। और इसके साथ ही eKYC, बैंक DBT सक्रिय करना भी अनिवार्य है। अगर आप ये सभी जरुरी काम नही कराते हैं तो आपको किस्त भी अटक सकती हैं।

यह भी पढ़ें – MP News: आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगी फ्री एयर एंबुलेंस सुविधा, गेहूं खरीद पर 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस

इस तरह करें अपत्ति

महतारी वंदन योजना की पात्रता पूर्ण करने के बाद, और बैंक DBT सक्रिय होने के बावजूद भी अगर आपको अब तक पहली किस्त की राशि प्राप्त नहीं हुई है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा और मेन्यू में दिए लास्ट विकल्प “संपर्क” पर क्लिक करना होगा। यहां आपको जिलेवार संपर्क नंबर दिए गए हैं। आप अपनी समस्या के निराकरण हेतु दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश, 11वीं किस्त से पहले करा लें ये सभी काम

Author

Leave a Comment

Your Website