मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में बढ़ेगी विकास दर, आवास योजना समेत मेडिकल टूरिज्म का होगा विकास

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है एमपी के सीएम मोहन यादव इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं साथ ही पार्टी के मुख्य प्रचारकों द्वारा रैलियों को भी संबोधित किया जा रहा है।

बीते दिन ही प्रधानमंत्री मोदी जी मध्यप्रदेश के दोरे में आएं थे इसके साथ ही रविवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसे संकल्प पत्र कहा जा रहा है सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के संकल्प पत्र की बात की, साथ ही भाजपा सरकार को इसके लिए बधाई दिया।

सीएम यादव ने कहा संकल्प पत्र से एमपी को होगा फायदा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश का भरोसा हासिल किया है और दुनिया में देश की अलग पहचान बनाई गई है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को पूरा करने में संसय होता है लेकिन संकल्प हर हाल में पूरा किया जाता है इसलिए इसे हमने संकल्प पत्र नाम दिया है।

मध्यप्रदेश में पिछले संकल्प पत्र का अच्छे से पालन हुआ है हमने प्रदेश में टूरिज्म एवं धार्मिक पर्यटन को लेकर अभूतपूर्व काम किया है साथ ही गरीबों के विकास के लिए आवास, मुफ्त गैस, तथा बिजली भी प्रदान किया है इस बार संकल्प पत्र में प्रदेश को एक नई दिशा दिया है इसके साथ ही मेडिकल टूरिज्म का नया रास्ता खुला है साथ ही सभी लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे।

मध्य प्रदेश में कुछ इस तरह होगा फायदा

टूरिज्म एवं धार्मिक पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में टूरिज्म ग्रोथ ज्यादा है इसलिए हमने संकल्प पत्र के द्वारा टूरिज्म एवं धार्मिक पर्यटन पर ज्यादा जोर दिया है महाकाल नगरी महालोक बन कर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है दुनिया में 200 में से 60 देश ऐसे है जिनकी अर्थव्यवस्था टूरिज्म में टिकी हुई है इसलिए प्रदेश में टूरिज्म को बढने की संभावना अधिक है।

आवास योजना का दिया जाएगा लाभ

सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में गरीबों क विकास के लिए अनेक योजना का संचालन हुआ है उनमें से एक आवास योजना है आवास योजना के तहत गरीबों को आवास दिया गया है मेरे अपने शहर में अब तक 7000 आवास का निर्माण हो चुका है और आगे भी इस योजना का लाभ प्रदेश के गरीबों को दिया जाएगा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब को मकान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर, 14 दिन बाद मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ

मेडिकल टूरिज्म का होगा विकास

सीएम यादव ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज का विकास हो तथा मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा इस बात को संकल्प पत्र में जोर दिया गया है आने वाले 2 दो साल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा जिससे मेडिकल टूरिज्म एवं रोजगार विकसित होंगे।

मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट को बढ़ाने का टारगेट

सीएम मोहन यादव अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में युवाओं के लिए सभी तरह के एजुकेशन पर ध्यान दिया गया है एवं महिलाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया गया है पीएम मोदी द्वारा बताई चारों जातियों के जीवन को बदलने का संकल्प है। इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। शहरों के विकास के लिए हर दिशा में ध्यान दिया जाएगा। बड़े एवं छोटे सभी शहरों का एक साथ विकास होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोजगार विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – MP News: सीएम मोहन यादव ने मोदी की गारंटी को लेकर कही बड़ी बात, देखिए क्या है 10 साल की घोषणाओं का संकल्प

इसी के साथ ही सीएम मोहन यादव विपक्ष की ओर निशाना साधते हुए कहते हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं ये आरक्षण कौन खत्म कर रहा है ये तो वहीं जानें, हम तो नहीं कर रहे हैं।

Author

Leave a Comment

Your Website