सरकारी नौकरी: 2000 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी भर्ती परीक्षा अधिसूचना हुई तैयार 

सरकारी नौकरी: मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की तैयारी पूरी की जा चुकी है। MPPSC द्वारा लगभग 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी जो कि दो चरणों में पूर्ण होगी। इसके पहले चरण में 1669 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, वहीं इसके दूसरे चरण में 200 रिक्त पदों के लिए आधिकारिक सूचना जारी करते हुए वैकेंसी ओपन की जाएगी। प्रथम चरण समाप्त होते ही दूसरे चरण की शुरुआत करने का आदेश है। 

असिस्टेंट प्रोफेसर 1669 पद भर्ती 2024  

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति विभाग द्वारा आरंभ की जा चुकी है। बता दें यह परीक्षा 36 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद और मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पदों पर होगी जिसकी नियुक्त की प्रक्रिया आरंभ की गई थी जिसकी अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2024 थी। 

2000 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना तैयार 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 2000 पदों के लिए अधिसूचना तैयार कर ली गई है इसकी घोषणा लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक तौर पर करते हुए कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाएगी अभी वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पहले चरण पर 1669 पदों पर भर्ती जारी है इस भर्ती प्रक्रिया के समाप्त होते ही 2000 रिक्त पदों पर नियुक्ति आरंभ की जाएगी। 

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए 2 साल पहले दिसंबर 2022 में 4000 पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें से दो चरणों में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की परियोजना तैयार की गई है।

इसे भी पढ़ें –  एक बार फिर बहना योजना में बड़ा बदलाव, लोकसभा चुनाव के कारण लिया गया यह निर्णय 

इसके पहले चरण में 1669 पदों पर अभ्यार्थियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है जो की 17 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद ही दूसरे चरण की अधिसूचना जारी की जाएगी और रिक्त पदों पर चयन परीक्षा की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। वहीं यह संभावना जताई जा रही है कि इस दूसरे चरण में रिक्त 2000 पदों पर चयन परीक्षा का आयोजन इस साल दिसंबर 2024 तक हो जाए। 

2023 में होनी थी नियुक्ति 

MPPSC के रिक्त 1669 असिस्टेंट प्रोफेसर चरण 1 और 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर चरण 2 की नियुक्ति पिछले साल 2023 में ही होनी थी जिसमें स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरी ऑफिसर के पद भी थे। वहीं विभाग की तरफ से यह नई अधिसूचना जारी हो चुकी है जिसके 8 विषयों की परीक्षा 9 जून को आयोजित होगी और दूसरे चरण के 8 विषयों की परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित होगी साथ ही इसके अंतिम चरण की परीक्षा 20 विषयों पर 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश में इस बार 30% बच्चे सभी सब्जेक्ट में हुए फेल, कमलनाथ ने प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

Author

Leave a Comment

Your Website