सरकारी नौकरी का अवसर ढूंढ रहे युवाओं के लिए शानदार मौका निकाल कर आया है। दरअसल UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा UP PWD (उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग) UP प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड और UP राज्य सेतु निगम, UP जल निगम ग्रामीण के कुल 2847 जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
UPSSSC के जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन UPSSSC विभाग द्वारा 11 मार्च 2024 को जारी किया गया है। वहीं भर्ती प्रक्रिया की खास बात यह है कि इसमें दसवीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर के सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इस भर्ती के लिए आयु सीमा क्या रहेगी एवं इसमें अभ्यर्थी किस तरह आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में डिटेल में दी है।
आवेदन की अंतिम तिथि
UPSSSC द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2024 से आरंभ की जाएगी। वहीं इच्छुक अभ्यार्थियों के पास पर्याप्त समय रहेगा आवेदन करने के लिए। पूरे 1 महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद 7 जून 2024 को आवेदन करने की अंतिम तिथि रहेगी इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
- अभियार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं कक्षा में होती है होना आवश्यक है।
- अभियार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
- अभियार्थी का UP PET परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
भर्ती के लिए आयु सीमा
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 40 वर्ष
नोट : राज्य सरकार द्वारा राज्य के आरक्षित वर्ग SC, ST, OBC आदि अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट उपलब्ध कराई जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
- लिखित परीक्षा
- शॉर्टलिस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
कुल पद संख्या : UPSSSC द्वारा जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सैलरी : 34,800 रूपये प्रतिमाह
इसे भी पढ़ें – MP News: CM मोहन यादव ने आवास योजना का दिया लाभ, 144 आवासों का किया लोकार्पण
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क मात्र ₹25 निर्धारित किया गया है जो की अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले UPSSSC की ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक प्राप्त होगी, उस लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म प्राप्त करें।
आवेदन फार्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार ध्यान पूर्वक सही से भरें। आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद उसमें अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए अपलोड करें साथ ही पासपोर्ट फोटो लगाते हुए सिग्नेचर करें। अब आपको ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, गेहूं पर मिलेगा बोनस, दोगुनी होगी आय