देश भर में लाखों की संख्या में केंद्रीय कर्मचारी केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये गए 50 फीसदी DA का लाभ उठा रहे हैं। इस बीच कर्मचारियों के लिए एक और मन को खुश करने वाली खबर है। बता दे केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर बड़े हुए DA (महंगाई भत्ते) का लाभ प्राप्त होने वाला है और यह लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को देश में चल रहे लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार रिवाइज किया जाता है जो कि साल की शुरुआत होने पर यानी की जनवरी से जून तक और जुलाई से दिसंबर तक बढ़ाया जाता है। वहीं कर्मचारियों का साल 2024 का महंगाई भत्ता जनवरी में बढ़ना था जो कि मार्च में बढ़ाया गया। अब कर्मचारियों का दूसरा महंगाई भत्ता जुलाई में बढ़ेगा।
मार्च में हुई थी DA में अंतिम वृद्धि
केंद्रीय कर्मचारियों का अंतिम DA (महंगाई भत्ता) इसी साल 2024 में मार्च के महीने में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया था। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों का यह महंगाई भत्ता जनवरी 2024 में बढ़ना चाहिए था लेकिन यह महंगाई भत्ता जनवरी में ना बढ़कर मार्च में बढ़ाया गया। हालांकि यह जनवरी 2024 से ही प्रभावित हुआ था।
DA में फिर होगी 4% फीसदी वृद्धि
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर बढ़ोतरी होने वाली है। बता दें यह वृद्धि अगले 6 महीने यानी की जुलाई से लेकर दिसंबर तक के लिए रहेगी क्योंकि सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी- जून और जुलाई- दिसंबर में बढ़ाया है उसी के आधार पर अब कर्मचारियों को अगले महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त होने वाला है।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों पर टूटा दुखों का पहाड़, आज से सभी शिक्षकों की सेवा समाप्त, आत्महत्या करने की दी धमकी
कर्मचारियों को वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता मिल रहा है जिसमें संभव है कि केंद्रीय सरकार द्वारा 4% की वृद्धि करके उसे 54% तक पहुंचाया जाए। वहीं यदि यह वृद्धि 3% की होती है तो महंगाई भत्ता 53% तक पहुंचेगी जिससे अन्य कई भत्तों में भी भारी वृद्धि पाई जाएगी।
कब बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
कर्मचारियों का अगला महंगाई भत्ता जुलाई से लेकर दिसंबर तक के लिए बढ़ाया जाएगा जिसकी घोषणा सितंबर- अक्टूबर के महीने में होती है पर यह प्रभावी जुलाई के महीने से ही हो जाता है। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं जिसके बाद ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर विचार करेगी।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में बना फेल होने का रिकॉर्ड: इस गांव में भी 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्रा सब फेल, ग्रामीण हुए क्रोधित