मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए प्रदेश सरकार ने होली के शुभ अवसर पर तीन तोहफे देने की बात बताई है। जैसा कि सभी जानते हैं लाडली बहनों को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के समय से ही त्योहारों की शुभ अवसर पर कुछ ना कुछ तो उपहार दिए जाते हैं। इस बार भी होली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने बताया कि बहनों को तीन उपहार दिए जाएंगे।
लाडली बहना योजना की किस्त 1500 रुपए दी जाएगी
वर्तमान में सभी लाडली बहनों को योजना के द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता धनराशि 1250 रुपए दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बताया था कि लाडली बहना योजना की किस्त धीरे-धीरे करके बढ़ा दी जाएगी और महिलाओं को भविष्य में लाडली बहना योजना की किस्त 3000 रुपए तक दी जाएगी।
अनुमानित तौर पर इस बार होली के शुभ अवसर पर महिलाओं को लाडली बहना योजना की किस्त बढ़ाकर 1500 रुपए दी जाने की आशंका जताई जा रहे है। अभी इसके लिए हमारे पास कोई अपडेट नहीं है लेकिन जैसे ही हमें इस बारे में कोई अपडेट मिलती है तो हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से बता देंगे।
लाडली बहना आवास योजना की किस्त
होली के शुभ अवसर पर जिन महिलाओं ने लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन किए हैं। उनके लिए खुशखबरी होने वाली है लाडली बहना आवास योजना के द्वारा जिन महिलाओं का नाम नई लिस्ट में आ चुका है। उन महिलाओं को अब लाडली बहना आवास योजना की किस्त होली के शुभ अवसर पर दी जाएगी। जिन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। केवल उन महिलाओं का नाम लाडली बहना आवास योजना में आया है।
यह भी पढ़ें – MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होलिका दहन की बधाई, सरकारी कर्मचारियों, युवाओं और किसानों को मिला उपहार
इसके अलावा जितने भी महिलाएं प्रदेश में गरीब परिवार से संबंध रखती हैं या जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है या पक्के आवास नहीं है। उन महिलाओं को लाडली बहना आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।
लाडली बहनों को घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी
लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर बहुत कम दामों में उपलब्ध करवाया जाता है। अब होली के शुभ अवसर पर सरकार ने लाडली बहनों के लिए एक और सुविधा दी जाने की बात कही है। अब इस सुविधा के अनुसार लाडली बहनों को गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी दी जाएगी। गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिल सके और गरीब परिवार के लोग भी घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करके अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकेंगे।