MP News: सीएम मोहन यादव ने स्कूल यूनिफॉर्म और किताबों के लिए जारी किए निर्देश, अभिभावकों को मिली राहत

नए शैक्षणिक सत्र में, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि, अभिभावकों पर स्कूल यूनिफॉर्म और किताब को किसी विशेष दुकान से खरीदने का दबाव नहीं होगा। सीएम यादव ने कल शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि अभिभावकों को कोई परेशानी न हो। वे अपनी मर्जी से कॉपी-किताब और यूनिफॉर्म किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।

सीएम मोहन यादव ने यह स्पष्ट कहा कि उन्हें किसी विशेष दुकान से इसे खरीदने के लिए बाध्‍यता नहीं होगी। इसके साथ ही सीएम ने अपने एक्‍स हैंडल अकाउंट पर प्राइवेट स्कूलों में किताबों व यूनिफॉर्म के नाम पर हो रही लूट को खत्म करने की बात कही है। मोहन यादव के इस बयान के साथ ही अभिभावको को बडी राहत मिली है।

अभिभावकों को मिली बड़ी राहत

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के जारी किये गए निर्देश से अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्राइवेट स्कूलों में किसी विशेष दुकान से कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। निजी विद्यालयों में किताबों और यूनिफॉर्म के नाम पर हो रही लूट इस को खत्म करेंगे। सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर जिला प्रशासन को आदेश जारी किए और कहा कि, अभिभावकों पर किसी विशेष दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव नहीं होगा। वह अपनी मर्जी से किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।

प्रशासन ने जबलपुर के स्‍कूलों पर की कार्यवाही

जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पिछले दिनों ही विशेष दुकान से कॉपी-किताबें, यूनिफॉर्म, जूते आदि खरीदने का दबाव अभिभावकों पर डालने वाले प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की थी। मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम-2017 के तहत जिला प्रशासन द्वारा जबलपुर के 11 स्कूलों सहित इसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिले में ऐसे स्कूलों की संख्या 60 के पार पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शिक्षकों को लेकर दिया फैसला, 10 दिनों के अंदर दिया जाएगा प्रभार

इसलिए प्रशासन ने इस पर कार्यवाही करते हुए कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं‌ होगी। अभिभावकों को स्कूल यूनिफॉर्म ,किताब एवं अन्य सामग्री किसी विशेष दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा वो अपनी इच्छा से किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी पसंद आएगी, एवं इसी तरह की अन्य खबरों की जानकारी आप हमारे पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – सीएम मोहन यादव ने दी किसानों को बड़ी राहत कहा बिना चमक वाली गेहूं भी खरीदेंगे और हर नुकसान का मुआवजा देंगे

Author

Leave a Comment

Your Website