सीएम मोहन ने उद्योग जगत और जीएसटी के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस की सरकार में व्यापारियों को चोर समझा जाता था, जो उनकी छवि को प्रभावित कर गई थी। उन्होंने इसके बाद मोदी जी द्वारा GST के लागू होने से चोर वाला शब्द को खत्म कर दिया है। वे आगे भी यह मानते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार उनके हित में काम कर रही हैं।
सीएम यादव ने GST को लेकर कही ये बात
सीएम मोहन ने ग्वालियर के इम्पीरियल रिसॉर्ट में आयोजित व्यापारिक वर्ग और प्रबुद्धजनों की बैठक में भाग लिया था। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार में व्यापारियों को चोर समझा जाता था, जिससे उनकी छवि प्रभावित हुई थी। मोदी जी ने जीएसटी के लागू होने से चोर वाला शब्द को खत्म कर दिया है।‘ इसके साथ ही, उन्होंने प्रशासन और आम आदमी को दो कौड़ी का आदमी भी कहा।
सीएम यादव ने कहा “एक दो कौड़ी का आदमी”
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘एक दो कौड़ी का आदमी जिसकी खुद की कोई औकात नहीं होती, उसने आपको चोर समझा। 90 प्रतिशत लोगों का शरीर खाने-पीने से बिगड़ा है, लेकिन फिर भी उन्हें चोर समझा जाता है। उसकी निगाह में आप चोर हो, वहीं वो साहूकार है।‘ सरकार ने उद्योग जगत और व्यापारियों के लिए योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उनके हित में काम कर रही है। उन्होंने व्यापारियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
सीएम मोहन ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अत्यधिक महत्वपूर्ण काम किया है। अर्थव्यवस्था के मामले में, देश विश्व में आज पांचवें स्थान पर है। यदि इस बार उनकी सरकार बनती है, तो भारत तीसरे स्थान पर होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला – “पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध अपराध नहीं”
सीएम यादव ने किया अनोखे अंदाज में इलेक्ट्रिक व्हीकल, की सवारी
रिजॉर्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक अनोखे अंदाज में ई-कार्ट, यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल, की सवारी की। इसमें सबसे खास बात थी कि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम मोहन यादव के साथ सारथी का किरदार निभाया। रिजॉर्ट में नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल तक सीएम की ई-कार्ट चलाई।
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने सीएम के सारथी बनने पर कहा कि “हर दृश्य अद्भुत होता है यदि मार्ग अच्छा हो, यदि साथ अच्छा हो, तो हर काम अच्छा होता है।“ उन्होंने जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर “अमर्यादित भाषा किसी की भी हो वह अच्छी नहीं होती है।“ हाथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, “मेरा यही मानना है कि राजनीति के अंदर मर्यादा का ख्याल सभी को रखना चाहिए।”