ड्रोन दीदियों को मिला 1000 ड्रोन का उपहार, स्व सहायता समूह को मिली 10000 करोड़ की सौगात 

देश की नारियां तेजी से आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही है और अब इस कड़ी में आज एक नई पहल शुरू की गई है। दरअसल आज सोमवार 11 मार्च को राजधानी दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में किया गया जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मिलित होने पहुंचे। सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम के दौरान ड्रोन दीदियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बड़ी सौगात दी गई। 

दरअसल सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमो ड्रोन दीदियों को 1000 ड्रोन सौंपे गए। वहीं इस कार्यक्रम में देश भर के 11 विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं ने भाग लिया जिसके तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम मोदी द्वारा सहायता समूह को 10000 करोड रुपए आवंटित किए गए। 

11 क्षेत्र की नमो ड्रोन दीदियों को मिला 1000 ड्रोन का उपहार 

सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम के दौरान देशभर के 11 विभिन्न क्षेत्रों से आई नमो ड्रोन दीदियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और कृषि में ड्रोन के उपयोग के बारे में प्रदर्शन किया और उसके संचालन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की नमो ड्रोन दीदियों को 1000 ड्रोन उपहार स्वरूप उपलब्ध कराए गए ताकि महिलाएं आधुनिकता के साथ-साथ एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भी अपना भरपूर योगदान दे सके। बता दें केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन को चलाने के लिए ड्रोन दीदी योजना के तहत मुफ्त ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें – मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सरकारी कर्मचारियों और किसानों की हुई मौज 

स्व सहायता समूह को मिली 10000 करोड़ की सौगात 

सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज का यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिहाज से बहुत ऐतिहासिक है, मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1000 आधुनिक ड्रोन स्व सहायता समूह को सौंपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने यह फैसला लिया है कि देश को अब 3 करोड़ लखपति दीदी के लक्ष्य को पार करना है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विभिन्न स्व सहायता समूह को 10000 करोड रुपए की सहायता राशि आवंटित की गई। 

मोदी ने किया कांग्रेस पर बड़ा हमला 

राजधानी दिल्ली में आयोजित सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया उन्होंने कहा “कोई भी देश हो नारी शक्ति और उसकी गरिमा को बढ़ाते हुए भी आगे बढ़ सकता है लेकिन दुर्भाग्य से नारी सशक्तिकरण हमारी पिछली सरकार की कभी प्राथमिकता ही नहीं रही” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव यह है कि हमारी माताओं-बहनों को अगर थोड़ा सा मौका और सहारा मिल जाए तो फिर उन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं रहती वह स्वयं ही सक्षम होती है सफल होने के लिए। 

इसे भी पढ़ें –  सहारा इंडिया निवेशकों के लिए आया बड़ा अपडेट, लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगा सारा पैसा वापस

Author

1 thought on “ड्रोन दीदियों को मिला 1000 ड्रोन का उपहार, स्व सहायता समूह को मिली 10000 करोड़ की सौगात ”

Leave a Comment

Your Website