पीएम किसान योजना: 17वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसान जल्दी कर लें यह काम, इस दिन आएगी अगली किश्त

पीएम किसान योजना: केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ उठाते आ रहे लाभार्थी किसानों के लिए आज बहुत ही खुशखबरी की खबर हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन्हें बताने वाले हैं। किसानों को जानकारी देते हुए बता दें कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभ इसी महीने मई में मिलने वाला है दावा किया जा रहा है कि किसानों को खाते में राशि कभी एक हफ्ते के बीच में भी डाली जा सकती है। 

मई के महीने में आएगी 17वीं किस्त  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसको देश के किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है और उन्हें इस योजना के तहत सालाना ₹600 की 3 किस्तें हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार की डाली जाती है। इस बार भी यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मई के महीने के आखिरी तक किसानों को 17वीं किस्त का लाभ ₹2000 प्राप्त हो।  

4 महीने पहले आई थी 16वीं किस्त  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आय में वृद्धि करने और उनकी कृषि में पड़ने वाली छोटी-मोटी जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार ने किसानों को हर-चार महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त भेजने का प्रावधान किया है। वही इस योजना की 16वीं किस्त किसानों को 4 महीने पहले जनवरी माह में ₹2000 की ट्रांसफर की गई थी। 

17वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसान कर लें यह काम 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त इस महीने में कभी सरकार की तरफ से जारी की जा सकती है। इस बीच सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात ये है किसानों की ई -केवाईसी। बता दें ऐसे अनेकों किसान हैं जिन्होंने अभी तक अपनी ekyc नहीं करवाई है। पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कार्रवाई होगी। इसलिए किसान किस्त जारी होने से पहले ही अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवाएं। 

इसे भी पढ़ें –  लाडली लक्ष्मी योजना पर भी eKYC हुआ अनिवार्य, बिना eKYC नहीं मिलेगा लाभ

किसान इस तरह देखें 17वीं किस्त का स्टेटस  

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस देखने के लिए किसान सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  •  वेबसाइट के होम पेज पर लाभार्थी सूची या बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  •  क्लिक करने के बाद किसान अपने राज्य/ जिले/ उप जिले/ ब्लॉक और ग्राम का चयन करें। 
  •  इसके बाद आपके आपको गेट रिपोर्ट या रिपोर्ट प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  •  ऐसा करने पर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का स्टेटस आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश सरकार शुरू करने जा रही है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, केवल इन महिलाओं को मिलेगा मौका

Author

Leave a Comment

Your Website