मध्य प्रदेश सरकार शुरू करने जा रही है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, केवल इन महिलाओं को मिलेगा मौका

मध्य प्रदेश राज्य के लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है, क्योंकि नए सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने का ऐलान किया है। इस दौरान, जो महिलाएं पहले इस योजना से वंचित रह गई थीं, वे अब इस योजना में आवेदन कर सकेंगी।

लाड़ली बहना योजना 3.0

लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के बारे में बड़ी खबरें आ रही हैं। यह योजना पहले दो चरणों में पात्र महिलाओं से आवेदन मांगी गई थी, और अब तीसरे चरण को शुरू करने की तैयारी है। जो महिलाएं पहले इस योजना में शामिल नहीं हो पाई थीं, उन्हें अब भी आवेदन करने का मौका मिलेगा।“

सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जो महिलाएं पहले दो चरणों में इस योजना से वंचित रह गई थी वो परेशान ना हो क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद जल्द ही इसके तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जिससे सभी महिलाओ को इसका लाभ मिल सके।

कब तक शुरू होगी योजना के तीसरे चरण की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण की शुरुआत को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की जायेगी, इसके पीछे कारण यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन किया जाना है, जिससे योजना को विराम दिया गया है। इसका अर्थ है कि Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण की शुरुआत को जून माह के बाद ही की जाएगी। इसलिए महिलाओ को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है जैसे ही तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी, इसके बारे में‌ आपको आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी जाएगी।

किन महिलाओ को मिलेगा योजना के तीसरे चरण का लाभ

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना का लाभ केवल प्रदेश की महिलाओ को ही दिया जा रहा है इसके अंतर्गत उन महिलाओ को शामिल किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आती हैं इसके लिए निम्न पात्रता निर्धारित किया गया है:-

  • योजना में शामिल महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स का भुगतान नहीं करता हो।
  • योजना के अन्तर्गत शामिल महिला के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • योजना के अनुसार महिला के परिवार का कोई सदस्य किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Ladli Laxmi Yojana: लाडली लक्ष्मी योजना पर भी eKYC हुआ अनिवार्य, बिना eKYC नहीं मिलेगा लाभ

लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में कैसे करें आवेदन

सरकार द्वारा जल्द ही Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण के लिए आवेदन शुरू होने वाले हैं। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके बड़ी ही आसानी से आवेदन किया जा सकता है:-

  • Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर योजना के लिए आवेदन करने का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही ढंग से भरें।
  • अब मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश कन्या अभिभावक पेंशन योजना अब बेटियों के माता-पिता को मिलेगा हर महीने 600 रुपये, यहाँ करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website