अचानक बदलते मौसम और प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को अक्सर वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं देश में आज भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां 24 घंटे बिजली नहीं रहती है जिस वजह से किसानों को खेती के दौरान पढ़ने वाले बिजली से चलने वाले जल पंपों की जरूरत को दूर करने के लिए और उनकी आय में वृद्धि करके उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना को लांच किया गया है।
पीएम कुसुम (प्रधानमंत्री किस ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान) योजना को आरंभ करने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस योजना के तहत किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाए जाते हैं। वहीं इस योजना के अंतर्गत किसानों को 90% कि भारी सब्सिडी मिलती है। किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए किस तरह आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी आगे इस आर्टिकल में विस्तार में दी गई है।
किसानों को मिलेगी 90% सब्सिडी
खेत में सोलर पंप लगाने और उसे बिजली उत्पन्न करके जल की पूर्ति करके खेती बेहतर तरीके से करने के लिए अधिकतर किसान सक्षम नहीं होते हैं क्योंकि आम जल पंपों के मुकाबले सोलर पंप की लागत थोड़ी ज्यादा होती है।
वहीं किसानों की समस्या को दूर करते हुए सरकार ने इस योजना के तहत सोलर पंपों पर 90% की सब्सिडी देने की घोषणा की है जिसमें से 30% सब्सिडी केंद्र सरकार की तरफ से मिलती है और 30% सब्सिडी राज्य सरकार की तरफ से। वहीं किसानों को 10% की लागत ही देनी होगी बाकी 30% का ऋण किसानों को दिया जाएगा।
पीएम कुसुम योजना के लिए पात्रता
- किसी भी राज्य के किसान योजना के पात्र हैं।
- कृषक उत्पादक संघ योजना के पात्र हैं।
- प्रति मेगावाट के लिए किसानों के पास 2 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए।
- किसानों के पास किसी शैक्षणिक या वित्तीय योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
- किसानों सहित अन्य व्यक्ति या समूह भी योजना के पात्र हैं।
इसे भी पढ़ें – होली पर मिलेगी लाड़ली बहना आवास योजना के पहली किश्त की राशि, देखें कब आएगी पहली किस्त ₹25000
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र, किसान कार्ड, भूमि के दस्तावेज, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर।
पीएम कुसुम योजना की आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1 – सोलर पंप प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए आपको पीएम सोलर योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://cmsolarpump.mp.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 – अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पीएम कुसुम योजना का आवेदन फार्म प्राप्त होगा उसको मांगी गई जानकारी के अनुसार सावधानी से बिल्कुल सही-सही भरें।
स्टेप 4 – सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज स्कैन करते हुए आवेदन फार्म के साथ अपलोड करना होंगे।
स्टेप 5 – अब एक बार आवेदन फार्म को रिचेक करते हुए अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फार्म का सत्यापन किया जाएगा और सारी जानकारी सही पाई जाने पर आपके खेत में सोलर पंप लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – अप्रैल से शुरू होगा सरकारी स्कूलों का नवीन शिक्षा सत्र, नई गाइड लाइन के साथ राज्य शिक्षा केंद्र से आदेश जारी हुआ