लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है और बहुत जल्द लोकसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं ऐसे में अधिकारियों-कर्मचारियों के पहले चरण का प्रशिक्षण 28 मार्च से शुरू हो रहा है जो कि एक अप्रैल तक चलेगा। पहले चरण में प्रशिक्षण के दौरान लगभग 14 हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का टारगेट रखा गया है यह प्रशिक्षण तीन-तीन सत्र के होंगे जो सुबह 8 से 10.30 बजे तक, सुबह 11.30 से दोपहर 2 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट मशीन की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मतदान कर्मियों को पीएसएम कॉलेज के 10 तथा मॉडल स्कूल के 16 कक्षों में प्रशिक्षण होगा। हर कक्ष में 40-40 मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान की प्रक्रिया की बारीकियां बताई जाएंगी । निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाएगा।
जिन कर्मियों के चुनावी प्रशिक्षण पर ड्यूटी लगी हुई है उनको वहां उपस्थित होने अनिवार्य है ऐसे में उनकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सरकार ने अलग से अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल पर तैनात किया है।
पति-पत्नी में से किसी एक की ड्यूटी लगाई जाय
लोकसभा चुनाव के दौरान अक्सर चुनावी कार्य में शासकीय लोकसेवक पति-पत्नी की ड्यटी लगा दी जाती है ऐसे में इस बार कर्मचारियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि शासकीय सेवा में कार्यरत पति-पत्नी में से किसी एक ही ड्यूटी लगाई जाए ताकि एक घर में रहकर अपने बच्चों व स्वजनों का की देखभाल कर सके। इस पर सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है जल्द सरकार इसपर आदेश जारी करेगी।
इसे भी पढ़ें – किसानों के लिए खुशखबरी पीएम कुसुम योजना पर मिल रही 90% सब्सिडी, इन किसानों को फ्री मिलेगा सोलर पम्प