MP News: मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी है और अब विद्यार्थियों को इंतजार है तो बस उनके परीक्षा परिणाम घोषित होने का। तो बता दें छात्रों का यह इंतजार अब बहुत जल्द समाप्त होने वाला है, मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर विभाग की तरफ से जानकारी साझा की गई है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम कब जारी होंगे इस विषय में विभागीय अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक यह कहा जा रहा है की उत्तरपुस्तिकाओं में मूल्यांकन का काम आखिरी चरण पर है इसलिए यह संभव है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम 15 से 21 अप्रैल के बीच घोषित किए जाएं।
मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण पर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने सूचना देते हुए बताएं की कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब अंतिम चरण पर है सिर्फ 70 हजार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम ही बाकी है। वहीं अधिकारियों ने अंदाजा लगाया है कि इस महीने मार्च के अंत में यह काम पूरा हो जाएगा।
15 से 21 अप्रैल तक घोषित होंगे परीक्षा परिणाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह संभावना लगाई जा रही है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 28 मार्च तक पूरा हो जाएगा इसके बाद नंबरों की लिस्ट मुख्यालय जाएगी और निर्धारित एजेंसी के टीम मेंबरों द्वारा छात्रों की मार्कशीट में नंबर अपडेट किए जाएंगे। यह काम पूरा होते ही लगभग 15 से 21 अप्रैल तक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – किसानों के लिए खुशखबरी पीएम कुसुम योजना पर मिल रही 90% सब्सिडी, इन किसानों को फ्री मिलेगा सोलर पम्प
छात्र इस तरह कर सकेंगे परीक्षा परिणाम डाउनलोड
बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशल वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर एमपी बोर्ड 10वीं- 12वीं के परीक्षा परिणाम की लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
- अब आपको कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मिलेंगे उसमें से अपना नाम खोजें।
- परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर उसकी एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रखें पर याद रहे यह ओरिजिनल दस्तावेज के रूप में मान्य नहीं होगा, ओरिजिनल दस्तावेज मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कुछ समय बाद जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: कल से होगा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, पति-पत्नी में से किसी एक की ही लगेगी ड्यूटी