पीएम उद्योगिनी योजना: सरकार द्वारा निरंतर ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है जिससे देश की महिलाओं का विकास हो रहा है और वह आगे बढ़ रहीं हैं। सरकार की तरह तरफ से छोटी बालिकाओं से लेकर अविवाहित और विवाहित महिलाओं के साथ-साथ वृद्ध महिलाओं को भी विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार की इन्हीं अनेकों योजनाओं में से एक पीएम उद्योगिनी योजना।
भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई पीएम उद्योगिनी योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख रूपये तक के लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। देश की कई महिलाएं ऐसी हैं जो घर गृहस्थी से बाहर निकल कर अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हूं और अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहती हैं उन महिलाओं को इस योजना के माध्यम से 3 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी गारंटी और ब्याज दर के भारत सरकार की तरफ से मिलेगा ताकि वह आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकें।
लोन लेने पर मिलेगी सब्सिडी
पीएम उद्योगिनी योजना के तहत लोन लेने पर खुद का कोई बिजनेस (जैसे- सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट, अचार पापड़ आदि) करने पर महिलाओं को भारत सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा उन्हें इस योजना के तहत ₹300000 तक का लोन लेने पर 30% की सब्सिडी का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही इसमें महिलाएं ब्याज की दरों से मुक्त रहेंगी।
पीएम उद्योगिनी योजना की पात्रता
- 18 से 55 वर्ष की महिलाएं योजना की पात्र है।
- किसी भी राज्य की मूल निवासी महिलाएं योजना की पात्र हैं।
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही मिलेगा।
- महिलाएं अपनी निजी या पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोन नहीं ले सकती।
- लोन की राशि महिलाओं को तभी मिलेगी जब वह खुद का बिजनेस शुरू करने का प्रमाण देंगी।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना पर आया अपडेट, इन सभी महिलाओं को किया वंचित, केवल इन्हें मिलेगा लाभ
योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- पीएम औद्योगिक योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है तो इसके लिए महिलाओं को अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- बैंक में जाकर महिलाएं बैंक में बैठे अधिकारियों से पीएम उद्योगिनी योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करें।
- आवेदन फार्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार सही-सही भरें और उसमें अपने आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करें।
- आवेदन फार्म सही तरीके से भरने के बाद उसको बैंक अधिकारियों के पास जाकर वापस जमा करें।
- अब बैंक अधिकारियों द्वारा आवेदन फार्म का सत्यापन किया जाएगा और सब कुछ सही पाए जाने पर 7 से 15 दिनों के अंदर महिलाओं को 3 लाख रूपये की लोन राशि प्राप्त हो जाएगी।
पीएम उद्योगिनी योजना से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा और अपनी आय का स्रोत स्वयं बना पाएंगी साथ ही आर्थिक समस्या दूर होगी। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि बिना किसी गारंटी के महिलाओं को लोन सुविधा प्राप्त होगी। अगर आपने भी अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो ऊपर दिए गए प्रक्रिया को पूरा पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, महिलाओं, युवाओं, किसानों और सरकारी कर्मचारियों के हित में रखी बात