घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, बिना किसी मार्गेज के मिलेगा 3 लाख तक का लोन

राष्ट्र के विकास में भारत के किसानों का बहुत बड़ा सहयोग रहता है। किसान हमारे भारतीय समाज की रीढ है, वैसे तो हमारे भारत के नागरिक विभिन्न व्यवसाय से लगे हुए हैं लेकिन किसान और खेती राष्ट्र का प्रमुख व्यवसाय है। यह तो हम सब जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था की नींव किसान ही रखते हैं लेकिन फिर भी अगर देखा जाए तो किसान आर्थिक तंगी की समस्या से झुलसते नजर आएंगे। किसानों को आर्थिक समस्या से बाहर निकालने और उनके विकास के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजना चलायी जा रही है जिन्मे से एक है किसान क्रेडिट कार्ड योजना। 

कई बार फसल उत्पादन में किसानों को भारी नुकसान होता है और उनकी फसल मौसमी खराबी के करण नष्ट हो जाती है और कभी-कभी तो भारी प्राकृतिक आपदा आन पड़ती है जिसकी वजह से किसानों के सर पर भारी नुकसान का बोझ आ जाता है। उनकी इन सभी समस्याओं से होने वाले आर्थिक नुकसान में सहायता के लिए ही सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है।

इस योजना के अंतर्गत किसान को ₹3 लाख तक का लोन 4 प्रतिशत बयाज दर पर मिलता हैं। किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले अनेकों लाभ सहित इसकी आवेदन प्रक्रिया आगे इस लेख में बताई गई है। 

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ 

  • इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख तक का लोन 4% पर ब्याज दर पर मिलेगा। 
  • इस योजना का लाभ भारत के किसी भी क्षेत्र के किसान उठा सकते हैं। 
  • निर्धारित ऋण अवधि में यदि किसान ऋण का भुगतान करता है तो 3% सब्सिडी का लाभ मिलेगा। 
  • किसान इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जरूरत पड़ने पर लेन-देन का भुगतान भी कर सकता है। 
  • इस योजना से किसानों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। 
  • किसानों को योजना के तहत बिना किसी मार्गेज के 1.60 लाख तक का लोन आसानी से मिलता है। 

आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड  
  • मूल निवास  
  • बैंक द्वारा जारी आवेदन पत्र  
  • पैन कार्ड  
  • पासपोर्ट फोटो  
  • भूमि के दस्तावेज  
  • यदि अनुबन्धित भूमि है तो उसके दस्तावेज  
  • मोबाइल नंबर 

इसे भी पढ़ें –  किसी की मर्जी के बिना उसके फ़ोन नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें, सीख लो आसान ट्रिक

किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1 – किसान अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जायें। 

स्टेप 2  वहां पर मौजूद बैंक अधिकारी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। 

स्टेप 3  अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। 

स्टेप 4 अब आपको अपने आवेदन फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी को जमा करना होगा। 

स्टेप 5 बैंक अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा जिसके लगभग 14 दिनों के अंदर आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया 

किसान इस क्रेडिट कार्ड योजना में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं, आप अपनी सहूलियत से हिसाब से जो भी प्रक्रिया आपको सही लगे उसे फॉलो करें। 

इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें, भू नक्शा कैसे चेक करें

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1 – सबसे पहले किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।  

स्टेप 2 – अब आपको होम पेज पर डाउनलोड किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।  

स्टेप 3 – फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद उसमें पूछी गई संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।  

स्टेप 4 – अब अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर उसमें अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच करके अपनी बैंक शाखा में जाएं।  

स्टेप 5 – बैंक अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म को सत्यापन किया जाएगा जिसके 14 दिनों के अंदर आपको क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा। 

Author

Leave a Comment

Your Website