किसान जो कि हमारे बेहतर कल की नींव होते हैं और हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका होती है लेकिन किसान राष्ट्र की आर्थिक व्यवस्था में तो सहयोग कर देते हैं, पर खुद हमेशा वित्तीय समस्याओं से उलझे रहते हैं। किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए भी भारत सरकार हमेशा तत्पर रहती है और कोई न कोई योजना को आरंभ करती रहती है। भारत सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलायी गयी कई योजना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अहम है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ संपूर्ण भारत के किसान उठ रहे हैं। इस योजना के अंतरगत किसानों को भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत संपूर्ण भारत के गरीब और आर्थिक रूप से कामज़ोर किसानों को 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। बता दें कि यह राशि किसान को ₹2000 के तीन किश्तों में उपलब्ध करायी जाती है जो कि हर चार महीने के अंतराल में रहती है।
क्या है प्रधानमंत्री किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2019 में गोरखपुर उत्तर प्रदेश में किया गया था जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ से भी अधिक किसानों को पहली किस्त उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की थी। इस योजना को किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है, ताकी किसान कृषि से संबंधित इनपुट खरीद कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
15 किस्तें हो चुकी ट्रांसफर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राष्ट्र के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये सहायता राशि के रूप में योजना की अब तक कुल 15 किस्त उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। बता दे कि यह किश्त ₹2000 की हर 4 महीने के अंतराल में किसानों को प्रदान की जाती है।
पीएम किसान योजना के लिए पात्रता
- किसान का भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- किसान परिवार से सिर्फ एक सदस्य ही योजना का पात्र होगा जैसा पति पत्नी और नाबालिग बच्चे में से योजना का पात्र सिर्फ पति होगा।
- यदि किसान परिवार बड़ा है और परिवार में सब अलग-अलग रहते हैं तो अगर किसान के पास दो हेक्टेयर से कम का हिसाब है तो वह योजना का पात्र है।
- किसान के पास दो हेक्टर खेती योग्य भूमि है जिसका उपयोग कृषि कार्य के लिए किया जा सकता है तो वह योजना का पात्र है।
पीएम किसान योजना के लाभ
- सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद का लाभ।
- योजना का लाभ लेने के लिए किसानों की एक E-KYC होनी चाहिए।
- हर 4 महीने के अंतराल में योजना का लाभ मिलेगा।
- पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक सुरक्षा मिलती है।
- किसानों को कृषि संबंधित समान के लिए सहायता प्रदान की जाती है।
पीएम किसान योजना के आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मूल निवास, खेत का नक्शा, बैंक पासबुक, सक्षम अधिकारी या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाण पत्र सीमान्त किसान होने का प्रमाण।
पीएम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- स्टेप 1 – पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2 – न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 – अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कैप्चा डालें।
- स्टेप 4 – ओटीपी डालकर फॉर्म सब्मिट करें।
- स्टेप 5 – “yes” बटन दबाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- स्टेप 6 – जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सब्मिट करें।
इसे भी पढ़ें – घर बैठे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें, नए धांसू ट्रिक से मात्र 5 मिनट में लिंक करें
पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें
स्टेप 1 – पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाएं।
आपको सबसे पहले किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 – न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
अब आप योजना के होम पेज पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कैप्चा डालें।
अब आपकी व्यक्तित्व की जानकारी मांगी जाएगी जैसे नाम मोबाइल नंबर राज्य आदि अब फॉर्म में कैप्चा भरकर ओटीपी भेजने के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – ओटीपी डालकर फॉर्म सब्मिट करें।
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे डालते हुए सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5 – “yes” बटन दबाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
अब आपसे आपकी सहमति मांगते हुए पूछेंगे कि क्या आप पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप ‘yes’ का विकल्प मिलेगा वहां क्लिक करें। अब आप के सामने किसान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
स्टेप 6 – जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सब्मिट करें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आपको फॉर्म सब्मिट करने का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करके फॉर्म सब्मिट करें, ऐसा करने पर आपको किसान आईडी प्राप्त होगी।
इसे भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले, घर बैठे मात्र 2 मिनट में अपना ड्राइविंग लाइसेंस निकालना सीखें