लाडली बहना योजना जिसको पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था। इस योजना के तहत भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाह महिलाओं को ₹1000 से लेकर 1250 तक की राशि प्रदान की गई है जिसकी पिछली 7वी किस्त पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद महिलाओं के डीबीटी खाते में डाली गई।
लाडली बहना योजना के अब तक दो चरण लॉन्च किए जा चुके हैं जिसके तहत प्रदेश की 1.32 करोड़ महिलाओं को सालाना 15000 की बड़ी रकम प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की कई बहनों को इसके तीसरे चरण के शुभारंभ होने का इंतजार है जो कि मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आरंभ किया जायेगा। लाडली बहना योजना से मिलने वाले लाभ सहित उसकी पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी आगे इस लेख में बताई गई है।
लाड़ली बहना योजना के लाभ
- लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्य प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रदान किया जाता है।
- लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1250 रूपय की सहायता राशि प्राप्त होती है।
- योजना के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी।
- पहले से किसी योजना का लाभ लेती आ रही महिला लाडली बहना योजना का लाभ भी ले सकती है।
- लाडली बहना योजना का लाभ हर वर्ग की महिलाओं को मिलता है।
- अभी लाड़ली बहना योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को ही मिल रहा है।
- जल्दी ही 18 साल की अविवाहित बेटियां भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी।
- लाडली बहना योजना की राशि का लाभ महिलाओं को घर बैठे ही मिलता है।
- लाडली बहना योजना का लाभ एक परिवार की सभी पात्र महिलाएँ उठा सकती हैं।
- लाडली बहना योजना की राशि से महिलाएँ कमाई का स्रोत बना रही हैं।
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
- मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला ही योजना की पात्र है।
- विवाहित महिलाएं ही योजना की पात्र होंगी।
- तलाक शुदा या विधवा महिलाएं भी योजना के लिए पात्र हैं।
- अविवाहित महिलाएं अभी इसकी पात्र नहीं हैं।
- 21 से 60 वर्ष की महिला ही योजना की पात्र है।
- आवेदक महिला के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवेदक महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक महिला का बैंक खाता डीबीटी से सक्रिय होना चाहिए।
- आंगनवाड़ी, स्व-सहायता समूह या आशा बहू में कार्यरत महिला इसका पात्र नहीं है।
- 5 एकढ से अधिक भूमि वाली महिला योजना के पात्र नहीं।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- बैंक पासबुक
- मूल निवासी
- पासपोर्ट फोटो
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
लाडली बहना योजना आवेदन पत्र प्रक्रिया
लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है यानी की इच्छुक महिलाओं को लाडली बहना योजना के आवेदन के लिए अपनी पंचायत/कार्यालय/ कैंप स्थल जो प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वार्ड कार्यालय के निकट में लगाए जाते हैं, लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरने के लिए।
आवेदक महिलाएं लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म को वहां से प्राप्त कर सकती हैं। फॉर्म में पूछी हुई जानकारी को आप स्वयं या वार्ड कार्यालय अधिकारी द्वारा भरवा सकते हैं। फॉर्म को भरते समय आवेदक महिला का फोटो वार्ड कार्यालय अधिकारी द्वारा लिया जाएगा जिसके बाद आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा और प्रमाण के रूप में महिलाओं को आवेदन फॉर्म की रसीद दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें – पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें, नए पोर्टल में नए तरीके से करें आवेदन
लाड़ली बहना योजना FAQ –
लाडली बहना योजना के तहत कितनी राशि मिलती है – 1250 रुपये की
लाडली बहना योजना की अब तक कितनी किस्तें उपलब्ध कराई जा चुकी है – 7 किश्तें
क्या है लाडली बहना योजना?
लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए 1250 रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
लाडली बहना योजना किसने और कब आरंभ की?
लाडली बहना योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 मार्च 2023 में आरंभ किया था।
मैं पिछले महीने ही 21 साल की हुई हूं, क्या मैं लाडली बहना योजना की पात्र हूं?
जी हां, आप लाडली बहना के लिए पात्र हैं, आप अगले चरण में अपना आवेदन कर सकती हैं।
लाडली बहना योजना के फॉर्म कब भरे जायेंगे?
लाडली बहना योजना के पहले और दूसरे चरण के फॉर्म भरे जा चुके हैं अब जल्द ही सरकार के निर्देश मिलने पर इसके तीसरे चरण को लॉन्च किया जाएगा।
मेरे अलावा परिवार में और तीन शादीशुदा महिलाएं हैं तो योजना का लाभ किसे मिलेगा?
लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला का विवाहित होना अनिवार्य है फिर परिवार में चाहे कितनी भी महिलाएं क्यों न हों योजना के लाभ की पात्र हैं।
इसे भी पढ़ें – नरेगा जॉब कार्ड क्या है नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें