बेरोजगारी को ख़तम करने और रोजगार के अवसर नागरिकों तक पहुंचने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास किये जा रही है जिसके लिए भारत सरकार ग्राम और शहरी क्षेत्र के गरीब नागरिकों के लिए कई योजनाओं को संचालित कर रही है आर्थिक रूप से काम करने वाले लोगों को रोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की ‘नरेगा जॉब कार्ड’ योजना काफी लाभदायक है।
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गाई नरेगा जॉब कार्ड योजना के माध्यम से नागरिकों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी के तहत प्रदान किये जाते हैं। नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत नागरिकों को एक कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके द्वारा नागरिकों को 100 दिनों की गारंटीकृत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
ग्रामीण नागरिकों को सरकार द्वारा 100 दिनों तक निरंतर कार्य कार्ड के लिए प्राप्त होता है। नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता और इसके लाभ के लिए आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में आसान शब्दों में प्राप्त होगी।
नरेगा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- भारत का नागरिक योजना का पत्र है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए योजना।
- ग्रामीण क्षेत्र का मजदूर परिवार योजना का पात्र है।
- आवेदक बालिक होना चाहिए।
- आवेदक का ग़रीब परिवार से होना ज़रूरी है।
नरेगा जॉब कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:
स्टेप 1 – अपने ग्राम पंचायत के प्रधान के पास जायें
नरेगा जॉब कार्ड योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत के प्रधान के पास जाना होगा।
स्टेप 2 – आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लें
अब आपको नरेगा योजना के आवेदन फॉर्म के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी अपने ग्राम प्रधान को देनी होगी।
स्टेप 3 – ग्राम प्रधान द्वारा फॉर्म भरवाये
अपनी सभी जरूरी दस्तावेजों की सहायता से अपने ग्राम प्रधान के माध्यम से नरेगा का फॉर्म भरवाये।
स्टेप 4 – प्रधान द्वारा फॉर्म आगे बढ़ेगा
अब आपका ग्राम प्रधान आपके नरेगा आवेदन फॉर्म को संबन्धित कार्यालय में भेजेगा।
स्टेप 5 – आवेदन के बाद कुछ दिन इंतजार करें
नरेगा योजना में लाभ सफलतापूर्वक होने के बाद आपको 15 दिनों तक इंतजार करना होगा कार्ड प्राप्त करने के लिए।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें, भू नक्शा कैसे चेक करें
नरेगा जॉब कार्ड के लाभ
- रोजगार तलाश रहे ग्रामीण परिवार के लिए जॉब कार्ड एक पहचान के रूप में है।
- इसके ज़रिये ग्रामीण लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।
- नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से कृषि में विकास एवं उत्पादकता आती है।
- नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों को 100 दिनों का निश्चित रोजगार मिलता है।
- इसको योजना के तहत बहुत सारे गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है।
- इस जॉब कार्ड का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा।
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
स्टेप 1 – सबसे पहले उमंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उमंग की आधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in पर होगा।
स्टेप 2 – नरेगा सर्च के विकल्प पर क्लिक करें
वेबसाइट पर जाने के बाद अगर आप नए ग्राहक हैं तो आपको अकाउंट बनाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद होम पेज पर सर्च पर क्लिक करके नरेगा सर्च करना होगा।
स्टेप 3 – ‘Apply for job’ को ओपन करें
नरेगा सर्च हो जाने के बाद आपके सामने ‘Apply for job’ का विकल्प आएगा उसको ओपन करें।
स्टेप 4 – अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, राज्य, ग्राम सहित श्रेणी और जाति से संबंधित सूचना प्रदान करनी होगी।
स्टेप 5 – जरूरी जानकारी के साथ फोटो अपलोड करें
अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना पासपोर्ट फोटो अपलोड करें।
स्टेप 6 – ‘Apply for job card’ पर क्लिक करके सब्मिट करें
अब आपको ‘Apply for job card’ का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करके सिमिट करें के विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसे भी पढ़ें – आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें, ऑफलाइन आवेदन करने का सबसे आसान तरीका
नरेगा जॉब कार्ड आवेदन प्रक्रिया
नरेगा जॉब कार्ड की पात्रता अनुसार नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है साथ ही हमने आपकी सहूलियत के हिसाब से इस आवेदन प्रक्रिया को दो तरीकों में बताया है जिसे आप बिना किसी कठीनायी के आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफलाइन
- ऑनलाइन
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, मूल निवास, राशन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो।