आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है इस योजना के तहत भारत के आर्थिक रूप से गरीब पात्र लोगों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले नागरिक को मुक्त इलाज कराने की सुविधा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। वैसे तो आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था लेकिन अब इसमें राज्य सरकारें भी शामिल हो गई है।
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। आयुष्मान भारत सरकार द्वारा चलित एक स्वास्थ्य योजना है इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 23 सितंबर 2018 को की गई थी आयुष्मान भारत योजना को संपूर्ण भारत में लागू किया गया है, लाभार्थी किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना को आरंभ करने का केंद्र सरकार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भारत योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको यहां इस आर्टिकल में मिलेगी।
आयुष्मान भारत में कौन सी बीमारियाँ शामिल हैं
कोरोना महामारी, मलेरिया, कैंसर, निसंतानता, गुरदा रोग, घुटना व कूलाह प्रत्यरोपन, हृदय रोग, डेंगू , चिकनगुनिया, मोतियाबिंद, अन्य गंभीर बीमारियां।
आयुष्मान कार्ड आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
आयुष्मान भारत आवेदन प्रक्रिया
आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत के पात्र नागरिकों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है, आयुष्मान भारत योजना में लाभ लेने के दो तरीके हैं:-
- ऑफलाइन
- ऑनलाइन
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
स्टेप 1 – अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं
आयुष्मान भारत योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा।
स्टेप 2 – जरूरी दस्तावेज की जानकारी प्रदान करें
अब आपको CSC अधिकारी को अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी।
स्टेप 3 – आयुष्मान भारत योजना की जांच कराए
अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद आपको आयुष्मान भारत योजना की पात्रता की जांच करनी होगी।
स्टेप 4 – आयुष्मान भारत के लिए रजिस्ट्रेशन करें
पात्रता की जांच के बाद आप आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करवा सकते हैं।
स्टेप 5 – आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करें
आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के बाद आपको CSC अधिकारी 24 घंटे में आपका आयुष्मान कार्ड बनाकर दे देगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पात्रता
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी योजना के पात्र हैं।
- बेघर या निराश्रित व्यक्ति इसके पात्र हैं।
- यदि परिवार में कोई व्यक्ति दिव्यांग है तो वह इस योजना का सहारा ले सकता है।
- आयुष्मान भारत के तहत दिहाड़ी मजदूर योजना के पात्र हैं।
- कच्चे मकान या एक कमरे में रहने वाले परिवार योजना के पात्र हैं।
- निसहाय या सड़क पर भीख मांग कर गुजारा करने वाले आयुष्मान भारत के पात्र हैं।
इसे भी पढ़ें – पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | PM Awas Yojana Online Apply Hindi
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
स्टेप 1 – आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
आयुष्मान भारत योजना में लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 – पात्रता की जांच करें
आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पात्रता की जांच करनी होगी क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इसकी कुछ निर्धारित पात्रताएं हैं जिसको पार करने वाले ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
स्टेप 3 – “क्या मैं योग्य हूं” का विकल्प देखें
अब आपके होम पेज पर “क्या मैं योग्य हूं” का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4 – “New Registration” पर क्लिक करें
पात्रता कन्फर्म होने के बाद मैं आपको New Registration पर क्लिक करते हुए अपना नाम, आधार नंबर, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर सहित पते की जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 5 – आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें
आयुष्मान भारत आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करते समय सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म सब्मिट करें।
स्टेप 6 – आवेदन सत्यापित होने पर कार्ड प्राप्त करें
आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद विभाग अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जांच होगी और आवेदन सत्यापित हो जाने के बाद आप आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करें